scriptIMD Prediction: फिर बदलेगा मौसम, पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव, राजस्थान में 16 फरवरी को होगी बारिश, पूर्वानुमान जारी | IMD Prediction Of Weather Will Change Again Western Disturbance Active And Forecast Of Drizzle Rain Alert On Feb 16th | Patrika News
कोटा

IMD Prediction: फिर बदलेगा मौसम, पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव, राजस्थान में 16 फरवरी को होगी बारिश, पूर्वानुमान जारी

15 से 17 फरवरी के बीच कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से आंशिक बादल छा सकते हैं। 16 फरवरी को उत्तरी राजस्थान में कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है।

कोटाFeb 13, 2025 / 08:39 am

Akshita Deora

हाड़ौती अंचल में मौसम का मिजाज अब बदलने लगा है। कोटा शहर में बुधवार सुबह-शाम ठंडी हवा के चलते सर्दी का असर बढ़ गया, जबकि दिन में बादल छाए रहने से गर्मी का असर रहा। कोटा शहर का अधिकतम तापमान 29.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि न्यूनतम तापमान 2 डिग्री बढ़कर 15.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया।
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, आने वाले दिनों में तापमान में हल्का उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा, ठंडी हवा की मौजूदगी से सुबह-शाम सर्दी बनी रहेगी।

यह भी पढ़ें

राजस्थान में 15 फरवरी से बदलेगा मौसम, जानें Rajasthan Weather Update

16 फरवरी को उत्तरी राजस्थान में हल्की बारिश संभव

मौसम विभाग के अनुसार, इस समय राज्य के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान 25 से 33 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है, जो सामान्य से 2-7 डिग्री अधिक है। हालांकि, अगले 48 घंटों में अधिकतम तापमान में 1-2 डिग्री की गिरावट हो सकती है, इसके बाद तापमान में दोबारा हल्की बढ़ोतरी की संभावना जताई जा रही है।
राज्य में आगामी दिनों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। हालांकि 15 से 17 फरवरी के बीच कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से आंशिक बादल छा सकते हैं। 16 फरवरी को उत्तरी राजस्थान में कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है।

Hindi News / Kota / IMD Prediction: फिर बदलेगा मौसम, पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव, राजस्थान में 16 फरवरी को होगी बारिश, पूर्वानुमान जारी

ट्रेंडिंग वीडियो