scriptHug Day के दिन प्रेमी ने कर दी अजीब हरकत, मोबाइल पर बात करते-करते खुदके पेट में मार लिया चाकू, 3 साल पहले गुस्से में काटी थी नस | Kota Lover Went Mad In Love On Hug Day Stabbed Himself In Anger Cut Vein For 3 Year | Patrika News
कोटा

Hug Day के दिन प्रेमी ने कर दी अजीब हरकत, मोबाइल पर बात करते-करते खुदके पेट में मार लिया चाकू, 3 साल पहले गुस्से में काटी थी नस

Love Affair News: 30 साल के रजत पांडे नाम का युवक खाना खाकर फोन पर बात कर रहा था। फोन पर बात करने के दौरान गुस्सा आया तो अपने ही पेट में दो बार चाकू मार लिया।

कोटाFeb 13, 2025 / 12:44 pm

Akshita Deora

Demo Pic

Kota News: कोटा के भीमगंजमंडी थाना क्षेत्र के रेलवे कॉलोनी निवासी 30 वर्षीय रजत पांडे ने मंगलवार रात प्रेम प्रसंग के चलते आत्महत्या की कोशिश की। पुलिस ने बताया कि रंगपुर पुलिया के नीचे मोबाइल पर बात कर रहे रजत ने अचानक अपने पेट में दो बार चाकू मार लिया। उसके दोस्त उसे तुरंत एमबीएस हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, जहां उसे आईसीयू में भर्ती कर लिया। रजत के दोस्तों ने बताया कि तीन साल पहले भी उसने एक युवती से जुड़ी परेशानी के चलते हाथ की नसें काट ली थीं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें

रिश्तों का खून : भाई ने ही ढाई लाख में कर दिया बहन का सौदा, उड़ीसा से राजस्थान लाकर बेचा, फिर अधेड़ से शादी रचाई

ये है मामला


राजस्थान के कोटा जिले से एक मामला सामने आया है। जिसमें 30 साल के रजत पांडे नाम का युवक खाना खाकर फोन पर बात कर रहा था। फोन पर बात करने के दौरान गुस्सा आया तो अपने ही पेट में दो बार चाकू मार लिया। घबराए दोस्तों ने उसे हॉस्पिटल पहुंचाया। जहां ICU में उसका इलाज चल रहा है।

Hindi News / Kota / Hug Day के दिन प्रेमी ने कर दी अजीब हरकत, मोबाइल पर बात करते-करते खुदके पेट में मार लिया चाकू, 3 साल पहले गुस्से में काटी थी नस

ट्रेंडिंग वीडियो