scriptIMD Weather Update: 20 दिन बाद फिर सर्दी का ‘यू-टर्न’, मौसम विभाग ने दे दी वेदर रिपोर्ट, जानें कब सामान्य होगा पारा | Patrika News
कोटा

IMD Weather Update: 20 दिन बाद फिर सर्दी का ‘यू-टर्न’, मौसम विभाग ने दे दी वेदर रिपोर्ट, जानें कब सामान्य होगा पारा

सुबह सर्दी का अहसास हुआ। दिन में सर्द हवा चलती रही। दिन में चटख धूप के बावजूद पारा 26.9 डिग्री से ऊपर नहीं गया। इससे दिन में शुरू हुए पंखों की गति धीमी करनी पड़ गई।

कोटाMar 06, 2025 / 08:39 am

Akshita Deora

Rajasthan Weather News: प्रदेश में एक बार फिर से सर्दी लौटकर आई है। उत्तरी हवा के असर से अधिकतर जिलों मेें रात का पारा गिर गया। देश के उत्तरी इलाकों में बर्फबारी के बाद शुरू हुई उत्तरी हवा ने एक बार फिर से सर्दी का अहसास करा दिया। कोटा शहर में बुधवार को दिन का तापमान 26.9 डिग्री रहा। ऐसा लगा मानो जाती हुई सर्दी ने यू-टर्न लिया हो, इससे पहले इतना कम तापमान 20 दिन पहले 13 फरवरी को रेकॉर्ड किया गया था।
13 फरवरी को अधिकतम तापमान 26.8 डिग्री था। उसके बाद तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही थी और 27 फरवरी को पारा 34 डिग्री तक पहुंच गया था। सुबह सर्दी का अहसास हुआ। दिन में सर्द हवा चलती रही। दिन में चटख धूप के बावजूद पारा 26.9 डिग्री से ऊपर नहीं गया। इससे दिन में शुरू हुए पंखों की गति धीमी करनी पड़ गई। मौसम में हुए बदलाव से लोग वायरल सहित अन्य बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं।
मौसम विभाग के अनुसार, दो तीन दिन बाद तापमान में बढ़ोतरी शुरू होगी। आठ मार्च के बाद पारा फिर सामान्य स्थिति में आ जाएगा। बुधवार को 2 डिग्री गिरकर अधिकतम तापमान 26.9 व 5 डिग्री गिरकर न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहा। 9 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ठंडी हवा चली।

Hindi News / Kota / IMD Weather Update: 20 दिन बाद फिर सर्दी का ‘यू-टर्न’, मौसम विभाग ने दे दी वेदर रिपोर्ट, जानें कब सामान्य होगा पारा

ट्रेंडिंग वीडियो