अलीना फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजकर मिलने बुलाती और कर देती ऐसा काम, पुलिस ने किया इस खतरनाक गैंग का पर्दाफाश
3 Accused Arrested For Trapping Businessman And Looted Money: गैंग में शामिल मुख्य आरोपी अलीना ने फेसबुक पर एक लड़की का फोटो लगाकर फेक प्रोफाइल बनाई। इसी प्रोफाइल से व्यापारियों को दोस्ती का प्रस्ताव भेजा जाता है फिर…
Kota Crime News: कोटा के अनंतपुरा थाना पुलिस ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए फेसबुक पर चेट कर व्यापारियों को प्रेमजाल में फंसाकर पैसे हड़पने वाली गैंग का पर्दाफाश किया है। एक व्यापारी ने रिपोर्ट दर्ज कर बताया कि फेसबुक पर एक लड़की ने उससे चेटिंग शुरू की। दोस्ती कर उसे मिलने बुलाया और किडनैप कर एक लाख रुपए की ठगी कर ली। इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
सिटी एसपी डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि शहर की चित्रगुप्त कॉलोनी निवासी एक व्यापारी ने 25 फरवरी को थाना अनंतपुरा में रिपोर्ट दर्ज करवाई। उन्होंने बताया कि फेसबुक पर एक लड़की के नाम से 5 दिन तक चेटिंग की। इसके बाद दोस्ती के नाम पर मिलने के लिए कर्णेश्वर महादेव मंदिर के पास बुलाया। वहां चार लड़के पहले से ही मौजूद थे। उन लड़कों ने उसे किडनैप कर लिया और कार से किसी सुनसान इलाके में ले गए। यहां 2-3 घंटे तक डराया-धमकाया। इसके बाद फोन से ही 1 लाख रुपए ट्रांसफर करवा लिए। उसके खाते से दो बार में 50 हजार और 49,999 रुपए के ट्रांजेक्शन किसी बैंक अकाउंट में करवाए गए।
सीआई भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि रिपोर्ट पर तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपियों की जानकारी जुटाई। टीम ने बैंक अकाउंट और फेसबुक प्रोफाइल की जानकारी के आधार पर तीन लोगों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों में चेतन जांगिड़ उर्फ बिड्डू, अल्तमस खान और मुज्जमिल खान शामिल हैं। तीनों ने घटना को स्वीकार कर लिया। पुलिस पूछताछ में पता चला कि उन्होंने 25 फरवरी को किडनैप कर पैसे हड़पने की घटना को अंजाम दिया था।
वारदात का तरीका
इस गैंग में शामिल मुख्य आरोपी अलीना ने फेसबुक पर एक लड़की का फोटो लगाकर फेक प्रोफाइल बनाई। इसी प्रोफाइल से व्यापारियों को दोस्ती का प्रस्ताव भेजा जाता है। फिर उन्हें प्रेमजाल में फंसाकर कुछ दिन चेटिंग की जाती है। व्यापारी को सुनसान जगह पर मिलने के लिए बुलाया जाता है। व्यापारी के वहां पहुंचते ही उन्हें किडनैप कर लिया जाता है। बलात्कार का झूठा आरोप लगाकर उन्हें डराया जाता। धमकाकर व्यापारी से हैसियत और बैंक अकाउंट की जानकारी निकाल ली जाती। आरोपी गैंग व्यापारी को धमकाकर उनके अकाउंट से पैसे निकालने में सफल हो जाते थे। इस तरह इन लोगों ने कई लोगों को शिकार बनाया, जिसकी पुलिस जांच कर रही है।
कई को बनाया शिकार
पुलिस ने बताया कि अलीना ने इसी तरह से कोटा शहर के अन्य व्यापारियों को भी शिकार बनाया। इसमें से एक मुकदमा उद्योग नगर थाने व अन्य थानों में शिकायत दर्ज हैं। अलीना ने फेसबुक पर अन्य लड़कियों के नाम से भी प्रोफाइल बना रखी है। एक व्यापारी से इसी तरह 45 हजार रुपए वसूले गए। पुलिस ने गैंग की मुख्य आरोपी अलीना और उसके तथाकथित मुंह बोले भाई सागर अग्रवाल की तलाश शुरू कर दी है। इन आरोपियों ने पहले भी कई घटनाओं को अंजाम दिया है। पुलिस का कहना है कि अगर अन्य लोग भी ऐसी ही किसी घटना का शिकार हुए हैं तो वे पुलिस में शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। पुलिस की विशेष टीम फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।