ग्रामीण एएसपी सुजीत शंकर ने बताया कि घटना 2 मई की रात करीब 9:30 बजे की है। इन्द्रपुरिया (बूंदी) निवासी दूल्हा लक्ष्मीनारायण (25) अपनी बारात लेकर खातीखेड़ा गांव पहुंचा। सरकारी स्कूल के पास मेन रोड पर वह घोड़ी पर बैठा था और बाराती डीजे पर नाच रहे थे। तभी विष्णु (22), रोहित (20) और सोनू (26) ने अचानक चाकू से दूल्हे लक्ष्मीनारायण पर हमला कर दिया।
गंभीर रूप से घायल दूल्हे को कोटा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। देवली मांझी थाना प्रभारी सुरेश मीणा ने बताया कि मुख्य आरोपी विष्णु लड़की से एकतरफा प्यार करता था और उससे शादी करना चाहता था। वारदात से पहले उसने शराब पी थी और गुस्से में आकर अपने साथियों के साथ मिलकर दूल्हे पर हमला कर दिया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की आगे जांच जारी है।