scriptMurder News: थप्पड़ का बदला लेने के लिए चाकू से गोदकर मार डाला, सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर बोला ‘मौत को गले लगाते हुए मजा आ गया?’ | Kota Ramganj Mandi Murder News Of Vishal Yogi Vs Amit Rathore For Revenge Of Slap And Post On Social Media | Patrika News
कोटा

Murder News: थप्पड़ का बदला लेने के लिए चाकू से गोदकर मार डाला, सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर बोला ‘मौत को गले लगाते हुए मजा आ गया?’

हत्या के बाद एक आरोपी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर विशाल की हत्या करने की जिम्मेदारी ली है और बोला ‘मौत को गले लगाते हुए मजा आ गया?’

कोटाMar 07, 2025 / 02:20 pm

Akshita Deora

Kota Murder News: खैराबाद में ससुराल में अपनी पत्नी से मिलने जा रहे युवक पर बुधवार रात घात लगाकर चाकू से हमला कर हत्या कर दी। मामले में पुलिस ने एक संदिग्ध को डिटेन किया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
पुलिस उपाधीक्षक घनश्याम मीना ने बताया कि चेचट के निकट चंद्रपुरा में रहने वाला विशाल योगी व उसका दोस्त आशिक बुधवार रात को मोटर साइकिल से खैराबाद की तरफ आए थे। खैराबाद पहुंचने से पहले बाइक चला रहे आशिक के पास उसकी गर्लफ्रेंड का जब बार-बार फोन आने लगा तो वह नवोदय विद्यालय के पास बाइक रोककर विशाल से यह कहकर गया कि वह उसकी गर्लफ्रेंड से मिल कर आ रहा है। विशाल नवोदय विद्यालय के आगे रुक गया। इस बीच में पहले से घात लगाकर बैठे युवक ने विशाल पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिया।
आवाज सुनकर उसका साथी आशिक आया तो उस पर भी हमले का प्रयास किया। एक अन्य राहगीर भी बचाने आया, लेकिन चाकू देखकर वह चला गया। उपाधीक्षक ने बताया कि हमला करने के बाद आरोपी युवक बाइक से वापस चला गया। पुलिस को मामले की सूचना मिलने पर उपाधीक्षक व थाना अधिकारी मनोज सिकरवार मौके पर पहुंचे और घायल को चिकित्सालय लेकर आए।
जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज करके आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम बनाई और एक संदिग्ध को दबोच कर उससे पूछताछ शुरू की। उधर हत्या के बाद एक आरोपी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर विशाल की हत्या करने की जिम्मेदारी ली है और बोला ‘मौत को गले लगाते हुए मजा आ गया?’ इस युवक का कहना है कि चेचट के मुख्य बाजार में उस पर विशाल ने थप्पड़ जड़ा था, जिसका बदला लेने के लिए उसने यह कृत्य किया।

Hindi News / Kota / Murder News: थप्पड़ का बदला लेने के लिए चाकू से गोदकर मार डाला, सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर बोला ‘मौत को गले लगाते हुए मजा आ गया?’

ट्रेंडिंग वीडियो