scriptराजस्थान के लिए अच्छी खबर, प्रदेश में बनेगा चीतों के लिए कॉरिडोर, ये 7 जिले जुड़ेंगे, रिपोर्ट सरकार को भेजी | Rajasthan Good News Cheetahs Corridor Built in State these seven districts will be connected | Patrika News
कोटा

राजस्थान के लिए अच्छी खबर, प्रदेश में बनेगा चीतों के लिए कॉरिडोर, ये 7 जिले जुड़ेंगे, रिपोर्ट सरकार को भेजी

Rajasthan Good News : राजस्थान के लिए अच्छी खबर। प्रदेश में चीतों के लिए कॉरिडोर बनेगा। प्रदेश के ये सात जिले इस कॉरिडोर से जुड़ेंगे। अध्ययन रिपोर्ट सरकार को भेजी।

कोटाJul 02, 2025 / 09:27 am

Sanjay Kumar Srivastava

Rajasthan Good News Cheetahs Corridor Built in State these seven districts will be connected

फाइल फोटो पत्रिका

Rajasthan Good News : मध्यप्रदेश को जोड़ते हुए राजस्थान में चीता कॉरिडोर विकसित किया जाएगा। प्रदेश में यह कॉरिडोर सात जिलों को जोड़ेगा। राज्य सरकार ने कॉरिडोर विकसित करने के लिए एक कमेटी बनाई है। कमेटी ने सातों जिलों का दौरा कर कॉरिडोर के संबंध में अध्ययन कर रिपोर्ट सरकार को दी है। मध्यप्रदेश के कूनो से लेकर गांधी सागर तक विभिन्न जिलों को पार करता हुआ यह कॉरिडोर लगभग 17000 वर्ग किलोमीटर का होगा। इसमें लगभग 450 वर्ग किलोमीटर का क्षेत्र हाड़ौती का शामिल होगा। मध्यप्रदेश व राजस्थान सरकार में कॉरिडोर को लेकर एमओयू हुआ है।

एनक्लोजर बनाने के लिए बजट भी मिला

चीता कॉरिडोर में हाड़ौती के जंगलों को भी शामिल किया है। भैंसरोड़गढ़ व शेरगढ़ में हम शाकाहारी वन्यजीवों की संख्या बढ़ाने के लिए एनक्लोजर बना रहे हैं, ताकि चीतों को छोड़ने पर उनके भोजन की कमी नहीं हो। एनक्लोजर बनाने के लिए बजट भी मिला है।
अनुराग भटनागर, उपवन संरक्षक, वन्यजीव मंडल, वन विभाग

तीन राज्यों को जोड़ेगा कॉरिडोर

राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (एनटीसीए) की ओर से जारी एक्शन प्लान के अनुसार इस कॉरिडोर में मध्यप्रदेश, राजस्थान व उत्तरप्रदेश के कुछ क्षेत्र को शामिल करते हुए 17 हजार वर्ग किमी का कॉरिडोर बनना है। इसमें राजस्थान के कॉरिडोर का एरिया करीब 6500 किमी है, जिसमें कोटा संभाग के चारों जिलों कोटा, बूंदी, बारां और झालावाड़ के साथ सवाईमाधोपुर, करौली और चित्तौड़गढ़ जिले का रावतभाटा भी शामिल हैं। चीतों के लिए प्रे-बेस तैयार करने के लिए दो एनक्लोजर शेरगढ़ व एक एनक्लोजर भैंसरोड़गढ़ में बनाया जा रहा है।

Hindi News / Kota / राजस्थान के लिए अच्छी खबर, प्रदेश में बनेगा चीतों के लिए कॉरिडोर, ये 7 जिले जुड़ेंगे, रिपोर्ट सरकार को भेजी

ट्रेंडिंग वीडियो