scriptड्राइवर को नींद की झपकी आने से बेकाबू होकर पलटी निजी बस, मची चीख-पुकार | six injured bus accident in kota | Patrika News
कोटा

ड्राइवर को नींद की झपकी आने से बेकाबू होकर पलटी निजी बस, मची चीख-पुकार

सिमलिया थाना क्षेत्र में दूसरे दिन भी सड़क हादसा हो गया। यहां नेशनल हाइवे 27 पर शुक्रवार तड़के एक तेज रफ्तार निजी बस संतुलन बिगड़ने से पलट गई।

कोटाFeb 14, 2025 / 07:47 pm

Kamlesh Sharma

kota accident
सुल्तानपुर (कोटा)। सिमलिया थाना क्षेत्र में दूसरे दिन भी सड़क हादसा हो गया। यहां नेशनल हाइवे 27 पर शुक्रवार तड़के एक तेज रफ्तार निजी बस संतुलन बिगड़ने से पलट गई। इसमें डेढ़ दर्जन से अधिक यात्री चोटिल हो गए। उन्हें कोटा के एमबीएस चिकित्सालय ले जाया गया। जहां 4 मरीजों को भर्ती कर अन्य को उपचार के बाद घर भेज दिया। यह स्लीपर बस गुजरात के अहमदाबाद से एमपी के भिंड मुरैना जा रही थी। बस में करीब 65 यात्री सवार थे।

संबंधित खबरें

बस सवार सपनगढ़ निवासी सुरेन्द्र ने बताया कि वह अहमदाबाद से अपने गांव सपनगढ़ जा रहा था कि तडके पोलाईकला में गत्ता फैक्ट्री के पास बस लहराती हुई डिवाइडर के पास बेकाबू होकर पलट गई। इस दौरान सडक पर यात्रियों का सामान भी फेल गया।
यह भी पढ़ें

महाकुंभ से लौट रही बस का भीषण हादसा: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर ट्रॉले से टकराई, 3 की मौत, कई घायल

यह हुए है घायल

हादसे में घनश्याम सिंह ठाकुर निवासी काली पापडी धतिया मध्यप्रदेश, निकिता, लोकेन्द्रसिंह , नरेश निवासी मेढाव, फुलवती , सुग्रीव , किरण संजय बगेल, गीता बाई , सीता , सरोज , गजेन्द्र, दीपक , रामबाबू , पिंकी , मुन्नू , अंकेश , इन्द्रजीत सिंह , गोलू सिंह और राजिसरिणी हुए है। इनमे अधिकांश मुरेना और भिंड जिले के निवासी हैं।

Hindi News / Kota / ड्राइवर को नींद की झपकी आने से बेकाबू होकर पलटी निजी बस, मची चीख-पुकार

ट्रेंडिंग वीडियो