scriptथैली ले जा रही थी ‘अनारकली’, पुलिस को देखकर भागी तो रुकवाकर ली तलाशी, मिली ऐसी चीज की ले जाना पड़ा थाने | Woman Arrested With 160 grams Ganja Seized in kota crime news | Patrika News
कोटा

थैली ले जा रही थी ‘अनारकली’, पुलिस को देखकर भागी तो रुकवाकर ली तलाशी, मिली ऐसी चीज की ले जाना पड़ा थाने

Woman Arrested With Ganja: महिला की संदिग्ध गतिविधियों को देखकर पुलिसकर्मियों ने तुरंत सतर्कता बरती और उसे घेर लिया। जब पुलिस ने महिला की तलाशी ली, तो उसके पास से 160 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद हुआ।

कोटाFeb 14, 2025 / 03:35 pm

Akshita Deora

Kota Crime News: कोटा के नांता थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 160 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद कर एक महिला को गिरफ्तार किया। इस संबंध में नांता थाना प्रभारी नवलकिशोर शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस टीम ने यह कार्रवाई सुबह करीब 11 बजे की। पुलिस ने डी ब्लॉक, मोहनलाल सुखाड़िया क्षेत्र के पास पुलिया पर नाकाबंदी कर रखी थी, जब यह घटना घटी।
नाकाबंदी के दौरान पुलिस टीम ने देखा कि करणी माता मंदिर की तरफ से एक महिला हाथ में एक थैली लेकर पैदल आ रही थी। जैसे ही महिला की नजर पुलिस टीम पर पड़ी, वह घबराने लगी और तेजी से वापस मुड़ने की कोशिश करने लगी। महिला की संदिग्ध गतिविधियों को देखकर पुलिसकर्मियों ने तुरंत सतर्कता बरती और उसे घेर लिया। जब पुलिस ने महिला की तलाशी ली, तो उसके पास से 160 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद हुआ।
यह भी पढ़ें

CA पुत्र दिल्ली से आया तो टोका, पिता बोले…”तू समझता नहीं है इस उम्र में मुझे जेल जाना पड़ेगा”, रिटायर्ड XEN से ठगे 60 लाख

आरोपी महिला की पहचान गुड्डी उर्फ अनारकली के रूप में हुई है। प्राथमिक पूछताछ में महिला कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाई, जिसके बाद पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आगे की जांच कर रही है।

Hindi News / Kota / थैली ले जा रही थी ‘अनारकली’, पुलिस को देखकर भागी तो रुकवाकर ली तलाशी, मिली ऐसी चीज की ले जाना पड़ा थाने

ट्रेंडिंग वीडियो