scriptसक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के बीच आई चेतावनी, अगले 120 मिनट में इन 13 जिलों में होगी बारिश, IMD ने जारी किया YELLOW ALERT | YELLOW ALERT: Meteorological Department Warning Of Amid Active Western Disturbance In 13 Districts Rain Alert In Next 120 Minutes | Patrika News
कोटा

सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के बीच आई चेतावनी, अगले 120 मिनट में इन 13 जिलों में होगी बारिश, IMD ने जारी किया YELLOW ALERT

Rajasthan Weather News: मौसम केन्द्र के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से बारिश की संभावना बनी हुई है। मंगलवार को भी कुछ जिलों मेें बारिश की आशंका है।

कोटाFeb 04, 2025 / 11:09 am

Akshita Deora

IMD Weather Prediction: मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए 13 जिलों में बारिश की संभावना जताई है। विभाग ने राजस्थान के जयपुर, दौसा, अलवर, भरतपुर, टोंक, धौलपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, करौली, सवाईमाधोपुर, नागौर, सीकर और झुंझुनूं जिले में सुबह 10.35 पर येलो अलर्ट जारी करते हुए अगले 3 घंटे में हल्की बूंदाबांदी की संभावना जताई है।

कल ऐसा रहा मौसम


राजस्थान में कल शाम के बाद से मौसम में बदलाव देखने को मिला। जयपुर सहित कई जिलों में बारिश तो कहीं हल्की बूंदाबांदी हुई। बारिश के बाद अचानक तापमान में हल्की गिरावट शुरू हुई। बीते 24 घंटे में अजमेर 3.4 मिमी बारिश दर्ज हुई। वहीं जयपुर समेत वनस्थली, सीकर, कोटा और चूरू में हल्की बौछारें गिरने पर मौसम का मिजाज सर्द रहा। मौसम केन्द्र के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से बारिश की संभावना बनी हुई है। मंगलवार को भी कुछ जिलों मेें बारिश की आशंका है।

आज इन जिलों में होगी बारिश


मौसम विभाग के अनुसार आज कई जिलों में बारिश की संभावना है। राजस्थान के जयपुर, दौसा, अलवर, भरतपुर, टोंक, धौलपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, करौली, सवाईमाधोपुर, नागौर, सीकर और ​झुंझुनूं जिले में बारिश का अलर्ट जारी करते हुए तापमान में गिरवाट की संभावना जारी की है। हालंकि उसके बाद आगामी कुछ दिनों तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है।
यह भी पढ़ें

48 घंटों के लिए एक्टिव हुआ पश्चिमी विक्षोभ, राजस्थान के इतने जिलों में बारिश का अलर्ट, IMD की नई चेतावनी

ये रहा तापमान


जयपुर समेत 10 से ज्यादा शहरों में बीती रात पारा सामान्य से ज्यादा रहा।
अजमेर 15.1,
भीलवाड़ा 15.0,
जयपुर 16.5,
कोटा 17.8,
डबोक 14.4,
चित्तौड़गढ़ 13.0,
धौलपुर 15.3,
अंता बारां 14.4,
सिरोही 11.2,
वनस्थली 11.8,
फतेहपुर 12.1,

यह भी पढ़ें
R

ain Alert: IMD ने दे दिया अगले 48 घंटे के लिए ऐसा अलर्ट, 3-4 फरवरी को एक्टिव हो जाएगा नया पश्चिमी विक्षोभ, इन जिलों में होगी बारिश!


करौली 13.2,
बाड़मेर 11.8,
जोधपुर 14.8,
फलोदी 12.6
और जालोर में 13.5 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहा।
माउंटआबू 6.0,
जैसलमेर 8.4,
बीकानेर 9.6,
श्रीगंगानगर 8.9,
संगरिया 6.7 और
लूणकरणसर में 7.0 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहा।

Hindi News / Kota / सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के बीच आई चेतावनी, अगले 120 मिनट में इन 13 जिलों में होगी बारिश, IMD ने जारी किया YELLOW ALERT

ट्रेंडिंग वीडियो