पंजाब से आए बेटे ने घंटे भर के अंदर ही मां का रेत दिया गला
चौंकाने वाली बात है कि हत्यारोपी बेटा गुरुवार को ही पंजाब से घर आया था, यहां आने के एक घंटे भी नहीं हुए उसने इस जघन्य हत्याकांड को अंजाम दे दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों के मुताबिक बृजभूषण दुबे बीते कई वर्षों से अपनी पत्नी और बच्चों के साथ पंजाब में रह रहा था। गांव के घर पर उसकी मां इसरावती अकेले ही रहती थी। पांच साल पहले कोरोना काल में पिता सुरेन्द्र दुबे की मौत हो गई थी।
जमीन बेचने की बात न मानने पर बेटा बना हैवान
गुरुवार की शाम बृजभूषण पंजाब से घर लौटा। घर पहुंचते ही उसने अपनी मां से जमीन जायदाद को लेकर पूछताछ करने लगा। उसने जमीन बेच कर पैसा देने को बोला। मां ने कहा कि दो भाइयों में बराबर बंटवारा होगा।इस पर ब्रजभूषण मां को पीटने लगा और हैवान बन बैठा, इतने से भी मन नहीं भरा तब उसने वहीं पड़े चाकू से मां के शरीर पर कई वार किया और गला रेत दिया। इस बात का उसे जरा भी रंज नहीं हुआ और उसने खुद ही पुलिस को सूचना देकर खुद को गिरफ्तार करने को बोला।
गोरखपुर से पहुंचा छोटा भाई, परिवार में मचा चीख पुकार
सूचना पर CO कुंदन सिंह भारी फोर्स के साथ पहुंचे , घर में खून पसरा हुआ था। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भिजवाए। घटना के समय घर में मां-बेटे के अलावा कोई मौजूद नहीं था। बृजभूषण का छोटा भाई अनुराग दुबे अपने परिवार के साथ गोरखपुर में रहता है। मां की हत्या किए जाने की सूचना पर अनुराग भी परिवार सहित गांव पहुंचा। मां की हत्या से सदमे में आए परिवार वालों में चीख पुकार मच गई। बेटे द्वारा ही मां की हत्या किए जाने को लेकर लोग काफी द्रवित हैं।