scriptयुवती पर एसिड अटैक करने वाला युवक मुठभेड़ में घायल, पीड़ित युवती के घर में घुस कर फेंका था एसिड | Patrika News
कुशीनगर

युवती पर एसिड अटैक करने वाला युवक मुठभेड़ में घायल, पीड़ित युवती के घर में घुस कर फेंका था एसिड

कुशीनगर जिले में सोमवार की शाम घर में घुस कर युवती पर एसिड फेंकने वाला आरोपी युवक पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया। गिरफ्तार आरोपी के दुस्साहस से जिले में हड़कंप मच गया था। पुलिस लगातार छापेमारी कर मंगलवार को गिरफ्तार करने में सफल हुई।

कुशीनगरMar 25, 2025 / 09:46 pm

anoop shukla

कुशीनगर में पुलिस एनकाउंटर में युवती पर एसिड फेंक फरार युवक चंदन घायल हो गया है। यह एनकाउंटर विशुनपुरा थाना क्षेत्र के जंगल बैकुंठपुर कोठी में हुआ। पुलिस ने मुखबिर से सूचना मिलने पर घेरेबंदी की, पुलिस को देखते ही आरोपी युवक ने पुलिस पर फायर किया। पुलिस की जबाबी कारवाई में आरोपी के पैर में गोली लग गई। घायल आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने उसके पास से एक तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।
यह भी पढ़ें

मेरठ हत्याकांड: नीला ड्रम और सीमेंट ही नहीं, मेरठ की वो गली भी ‘बदनाम’ जहां रहती थी ‘मुस्कान’

घर में घुस कर युवती पर फेंका था एसिड, एनकाउंटर में हुआ घायल

सोमवार की देर शाम दुदही नगर पंचायत में चंदन भारती नामक युवक ने युवती पर एसिड फेंक दिया है । घटना उस समय हुई जब युवती अपने घर पर खाना बना रही थी। आरोपी युवक दूसरे के छत से अंदर घुसकर हमला किया। हमले में युवती का चेहरा और आंखें बुरी तरह झुलस गई है। उसकी गंभीर हालत को देखते हुए कुशीनगर जिला अस्पताल से गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। युवती पर एसिड फेंकने की खबर फैलते ही आसपास हड़कंप मच गया। SP कुशीनगर संतोष कुमार मिश्रा के निर्देश पर पुलिस लगातार आरोपी चंदन की तलाश में छापेमारी कर रही थी। सटीक सूचना मिलते ही पुलिस ने मुठभेड़ में उसे दबोच लिया।

Hindi News / Kushinagar / युवती पर एसिड अटैक करने वाला युवक मुठभेड़ में घायल, पीड़ित युवती के घर में घुस कर फेंका था एसिड

ट्रेंडिंग वीडियो