‘
सीवान से पंजाब जा रहा 20 टन स्क्रैप बदमाशों ने लूटा
बता दें कि 19 मार्च की रात 20 टन स्क्रैप सिवान से पंजाब जा रहा था। गोरखपुर के गीडा में एक बाइक सवार ने ट्रक को रोका और खुद को सेल टैक्स अधिकारी बताते हुए गाड़ी की चाबी ले लिया। इसी बीच स्विफ्ट कार में सवार चार अन्य लोग भी वहां आ गए। उन्होंने चालक का मोबाइल और गाड़ी के कागजात छीन लिए। फिर चालक को कसया में कमरे में बंद कर दिया। अगले दिन चालक को कई जगह घुमाते रहे। मालिक से फोन पर बात करवाने के बाद शाम को उसे बैरिया चौराहे के पास छोड़ दिया। जानकारी मिलते ही ट्रक मालिक और पुलिस वहां पहुंची तो ट्रक मौजूद था लेकिन उसमें रखा 20 टन स्क्रैप गायब था। कसया और स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में पुलिस ने अपराधियों को पकड़ लिया। पुलिस ने 16 टन स्क्रैप भी बरामद कर लिया है।
लूट के 16 टन स्क्रैप, 22 हजार नगद बरामद
एसपी संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि गैंग ने स्क्रैप बेचने के लिए कसया के बहोरापुर निवासी राजेश पटेल से संपर्क किया। स्क्रैप अधिक होने के कारण राजेश ने कुबेरस्थान थाना क्षेत्र के सिंघल जोड़ी थाना क्षेत्र के कबाड़ी सुनील गुप्ता से संपर्क कर माल दे दिया। सुनील ने स्क्रैप एक ट्रक और एक पिकअप में रखवाकर बहराइच के एक कबाड़ी को बेच दिया जिसे रास्ते से पुलिस ने वाहन समेत बरामद कर लिया। कसया और स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में पुलिस ने अपराधियों को पकड़ लिया। पुलिस ने 16 टन स्क्रैप भी बरामद कर लिया है, आरोपियों के पास से 22 हजार रुपये नकद मिले हैं।