scriptमदनी मस्जिद के पक्षकार की हार्ट अटैक से मौत, बुलडोजर कार्रवाई से लगा सदमा | Madani Masjid supporter dies of heart attack, shocked by bulldozer action | Patrika News
कुशीनगर

मदनी मस्जिद के पक्षकार की हार्ट अटैक से मौत, बुलडोजर कार्रवाई से लगा सदमा

Madani Masjid supporter dies of heart attack कुशीनगर के मदनी मस्जिद के पक्षकार की हार्ट अटैक से मौत हो गई। जिन्हें उपचार के लिए लखनऊ के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था। परिजनों का आरोप है कि मदनी मस्जिद को गिराए जाने के बाद सदमे में आ गए थे।

कुशीनगरFeb 21, 2025 / 11:37 am

Narendra Awasthi

मदनी मस्जिद के पक्षकार की फाइल फोटो
Madani Masjid supporter dies of heart attack उत्तर प्रदेश के कुशीनगर हटा नगर स्थित मदनी मस्जिद के पक्षकार शाकिर खान को बीते गुरुवार को हार्ट अटैक आया था। जिन्हें उपचार के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया गया। जहां से लखनऊ रेफर कर दिया गया। प्राइवेट हॉस्पिटल में उपचार के दौरान शाकिर खान की मौत हो गई। शाकिर खान मदनी मस्जिद के पक्षकार हैं। घर वालों ने बताया कि मदनी मस्जिद को बुलडोजर से गिराने की कार्रवाई से शाकिर खान को सदमा लगा था। ‌
यह भी पढ़ें

प्रदेश की विशालतम शिव शोभायात्रा की सुरक्षा की चिंता, सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन से निगरानी की मांग

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में बीते 9 फरवरी को प्रशासन मदनी मस्जिद के कुछ हिस्से को अवैध बता कर गिरवा दिया। यह करीब 26 साल पुरानी है। मदनी मस्जिद को गिराने के लिए नगर पालिका और नगर पंचायत की जेसीबी लगाई गई थी। जिसका नेतृत्व एसडीएम और क्षेत्राधिकारी कसया कर रहे थे। 13 थानों की पुलिस को मौके पर लगाया गया था‌।

पोकलैंड, एक हैमर मशीन, जेसीबी को लगाया गया

जिला प्रशासन के अनुसार मदनी मस्जिद की दक्षिण तरफ कब्जा किया गया था। जो एल आकार में बनाया गया था। इसमें कुल 11 पिलर को अवैध पाये गये। पिलर और अवैध हिस्से को गिराने के लिए एक पोकलैंड, एक हैमर मशीन और 7 जेसीबी को लगाया गया था।

सुप्रीम कोर्ट की कड़ी प्रतिक्रिया

मदनी मस्जिद का मामला सुप्रीम कोर्ट भी पहुंच गया था। इस मामले में सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार पर कड़ी प्रतिक्रिया दी थी। कुशीनगर डीएम, एसपी, एसडीएम, सीओ, ईओ आदि को अवमानना नोटिस जारी किया है। ‌ मदनी मस्जिद के पक्षकार की मौत के बाद मामला एक बार फिर गरमा गया है।

Hindi News / Kushinagar / मदनी मस्जिद के पक्षकार की हार्ट अटैक से मौत, बुलडोजर कार्रवाई से लगा सदमा

ट्रेंडिंग वीडियो