सवारियों से भरी टैंपो , ट्रक में घुसी…तीन की दर्दनाक मौत
पुलिस के मुताबिक कप्तानगंज रेलवे स्टेशन पर उतरकर अपने-अपने घरों को जाने के लिए लोगों ने ऑटो पकड़ा था। इनमें पुरुष, महिलाएं और बच्चे शामिल थे। इसी बीच मथौली में किसान इंटर कॉलेज के पास पहुंचते ही हाटा-कप्तानगंज रोड के किनारे खड़ी ट्रक में पीछे से जाकर जोरदार टक्कर मार दिया। दुर्घटना के बाद अंदर बैठे लोग सड़क पर छिटक कर गिर गए। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू शुरू किए लेकिन मौके पर ही तीन महिला सवारियों की मौत हो गई। सूचना देने पर पहुंची पुलिस ने एंबुलस से घायलों को आनन-फानन में सीएचसी पर पहुंचाया। वहीं तीनों शवों का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तीन घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है, मौके से ट्रक चालक बताया जा रहा है कि दुर्घटना के बाद ट्रक सहित ड्राइवर ट्रक मौके फरार हो गया।