scriptकुशीनगर में दर्दनाक सड़क हादसा : सवारियों से भरी ऑटो पीछे से ट्रक में घुसी, 3 लोगों की दर्दनाक मौत | Patrika News
कुशीनगर

कुशीनगर में दर्दनाक सड़क हादसा : सवारियों से भरी ऑटो पीछे से ट्रक में घुसी, 3 लोगों की दर्दनाक मौत

कुशीनगर में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में तीन महिलाओं की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक दो बच्चों सहित सात यात्री रेलवे स्टेशन से उतरकर घर जा रहे थे।

कुशीनगरFeb 13, 2025 / 10:28 am

anoop shukla

कुशीनगर में भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के नगर पंचायत मथौली में सबेरे-सबेरे सवारियों से भरा एक ऑटो पीछे से जाकर ट्रक से टकरा गया। हादसे के बाद चीख पुकार मच गई उसमें बैठे 3 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
यह भी पढ़ें

पार्सल ठेकेदार की हत्या का आरोपी कुली मुठभेड़ में गिरफ्तार, पैर में लगी गोली, तमंचा बरामद

सवारियों से भरी टैंपो , ट्रक में घुसी…तीन की दर्दनाक मौत

पुलिस के मुताबिक कप्‍तानगंज रेलवे स्‍टेशन पर उतरकर अपने-अपने घरों को जाने के लिए लोगों ने ऑटो पकड़ा था। इनमें पुरुष, महिलाएं और बच्चे शामिल थे। इसी बीच मथौली में किसान इंटर कॉलेज के पास पहुंचते ही हाटा-कप्तानगंज रोड के किनारे खड़ी ट्रक में पीछे से जाकर जोरदार टक्कर मार दिया। दुर्घटना के बाद अंदर बैठे लोग सड़क पर छिटक कर गिर गए। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू शुरू किए लेकिन मौके पर ही तीन महिला सवारियों की मौत हो गई। सूचना देने पर पहुंची पुलिस ने एंबुलस से घायलों को आनन-फानन में सीएचसी पर पहुंचाया। वहीं तीनों शवों का पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तीन घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है, मौके से ट्रक चालक बताया जा रहा है कि दुर्घटना के बाद ट्रक सहित ड्राइवर ट्रक मौके फरार हो गया।

Hindi News / Kushinagar / कुशीनगर में दर्दनाक सड़क हादसा : सवारियों से भरी ऑटो पीछे से ट्रक में घुसी, 3 लोगों की दर्दनाक मौत

ट्रेंडिंग वीडियो