scriptआखिर क्यों बेड़ियों में बंधकर विधानसभा पहुंचे सपा विधायक अतुल प्रधान ?  | Why did SP MLA Atul Pradhan reach the assembly in chains | Patrika News
लखनऊ

आखिर क्यों बेड़ियों में बंधकर विधानसभा पहुंचे सपा विधायक अतुल प्रधान ? 

Samajwadi Party MLA Atul Pradhan: उत्तर प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के पहले ही दिन समाजवादी पार्टी ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। मेरठ के सरधना से सपा विधायक खुद को बेड़ियों में बांधकर विधानसभा पहुंचे। आखिर क्या है इसके पीछे की वजह आइए बताते हैं। 

लखनऊFeb 18, 2025 / 03:56 pm

Nishant Kumar

Atul Pradhan

Atul Pradhan

Atul Pradhan in Vidhansabha: उत्तर प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र की शुरुआत मंगलवार से हुई। सत्र के पहले ही समजवादी पार्टी ने जबरदस्त विरोध-प्रदर्शन किया। मेरठ के सरधना से समजवादी पार्टी के विधायक अतुल प्रधान खुद को बेड़ियों में बांधकर विधानसभा पहुंचे। उन्होंने विधानसभा के गेट पर नारेबाजी भी की। 

संबंधित खबरें

अतुल प्रधान ने क्या कहा ? 

सपा विधायक अतुल प्रधान ने कहा, “ये डबल इंजन की सरकार बोलती है कि 25 करोड़ की आबादी का देश है। ये रोजगार दे नहीं पाएं जिस कारण से डंकी रूट से लोग जाते हैं। जो ट्रंप को दोस्त बताती है सरकार, क्या दोस्ती में इस तरह की चीज़ें की जाती हैं। प्रदेश को ये सुनिश्चित करना चाहिए कि दोबारा इस तरह से कोई हथकड़ी में न आए।” 

आज से शुरू हुआ बजट सत्र 

उत्तर प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र मंगलवार से शुरू हुआ। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण के बीच विपक्ष ने “गो बैक” के नारे लगाए। इसके साथ-साथ नेता सदन और नेता प्रतिपक्ष के बीच सदन के कार्यवाही की भाषा को लेकर तीखी बहस हुई। सपा नेताओं ने सरकार की नीतियों की कड़ी निंदा की।
यह भी पढ़ें

‘देश को कठमुल्लापन की ओर ले जाना चाहते हो…’ माता प्रसाद पांडेय पर भड़के सीएम योगी आदित्यनाथ

अतुल प्रधान ने वापस मांगी संपत्ति 

Atul Pradhan
अतुल प्रधान ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘X’ पर लिखा कि मारी संस्कृति नर ही नायारण है को मानने वाली है। हमारे देश के नागरिक के साथ अमेरिका का व्यवहार दास प्रथा की तरह है।यह अमानवीय है और हम इसको सहन नहीं करेंगे। हमारी सरकार से मांग है की देश उन नागरिको को जिनका अपमान अमेरिका ने किया है सारी संपत्ति वापस दिलाये। आज इस झूठी सरकार के कारण सबको आघात पंहुचा है। वहीं देश में किसानों की दशा दयनीय है।  बेरोजगारी चरम पर है और ये सरकार सिर्फ झूठ बोल रही है। 

#BGT2025 में अब तक

Hindi News / Lucknow / आखिर क्यों बेड़ियों में बंधकर विधानसभा पहुंचे सपा विधायक अतुल प्रधान ? 

ट्रेंडिंग वीडियो