scriptचलती बस में दलित लड़की के साथ की छेड़खानी और मारपीट, पुलिस ने ड्राइवर-कंडक्टर पर किया चालान, वीडियो वायरल | Dalit girl was molested and beaten up in a moving bus in Lakhimpur | Patrika News
लखीमपुर खेरी

चलती बस में दलित लड़की के साथ की छेड़खानी और मारपीट, पुलिस ने ड्राइवर-कंडक्टर पर किया चालान, वीडियो वायरल

Lakhimpur News: लखीमपुर में चलती बस में एक दलित लड़की के साथ मनचलों ने छेड़खानी की। इतना ही नहीं बल्कि लड़की को पीटा भी। उसके बचाव में आये बस के ड्राइवर और कंडक्टर को भी मारा। पुलिस ने बस और कंडक्टर पर ही चालान कर दिया। आइए बताते हैं क्या है पूरा मामला ? 

लखीमपुर खेरीMay 02, 2025 / 06:10 pm

Nishant Kumar

Lakhimpur
play icon image

Lakhimpur: बस चालक के साथ मारपीट करते लड़के

Lakhimpur Crime News: उत्तराखंड के देहरादून से लखीमपुर खीरी आ रही बस में कुछ मनचलों ने जमकर बवाल काटा। बस ड्राइवर सलीम ने बताया कि सफर के दौरान निघासन के पढ़ुआ थाना क्षेत्र में कुछ लड़कों ने बस में बैठी दलित नाबालिग लड़की को छेड़ रहे थे। लड़की ने बस ड्राइवर को बताया। ड्राइवर सलीम ने लड़कों को समझाने का प्रयास किया तो वो उससे बहस करने लगे। 

संबंधित खबरें

मनचलों ने लड़की के साथ की मारपीट 

बस ड्राइवर ने मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए बस रास्ते में पढ़ुआ थाने पर रोक दी। उसने थाने में जाकर मामले की शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने उल्टा सलीम और कंडक्टर को ही समझाकर वापस भेज दिया। आगे बस सवारी उतारने के लिए बस सिसैया के पास रुकी, तो लड़कों ने अपने कुछ साथियों को बुला लिया और मारपीट करने लगे। उन्होंने लड़की के भी बाल नोचे और उसे भी मारा। 

घटना का वीडियो वायरल 

सलीम ने बताया कि बस में बैठे यात्रियों ने बस वाले की कोई मदद नहीं की। मनचले मारपीट किये और बस से कूद कर भाग गए। इस घटना का वीडियो बस में बैठे किसी यात्री ने बना लिया था जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सलीम ने 8 किलोमीटर आगे ढखेरवा पुलिस चौकी पर बस रोकी और घटना की शिकायत की। वीडियो के आधार पर पुलिस ने उन लड़कों को थाने बुलाया। 
यह भी पढ़ें

यूपी के आगरा में बड़ी वारदात, दिनदहाड़े बंदूक की नोक पर शोरूम लूटा, ज्वेलर्स के सीने पर मारी गोली

पुलिस ने नहीं की उचित कार्रवाई 

सलीम ने बताया कि पुलिस ने चौकी में उस लड़कों और मुझे बैठा लिया और कहा कि आपस में समझौता कर लो। जान सलीम ने समझौते से इंकार कर दिया तो शिकायत बदलवा दी और और लड़कों पर शांति भंग की कार्रवाई करके छोड़ दिया। चौकी इंचार्ज संदीप यादव ने बताया कि बस चालक और कंडक्टर और एक लड़की से अश्लीलता कर रहे थे। बस में सवार लड़कों ने विरोध किया तो ये लोग धौंस दिखाने लगे। जब बस लड़कों के इलाके में पहुंची, तो लड़कों ने इनको पीट दिया।

Hindi News / Lakhimpur Kheri / चलती बस में दलित लड़की के साथ की छेड़खानी और मारपीट, पुलिस ने ड्राइवर-कंडक्टर पर किया चालान, वीडियो वायरल

ट्रेंडिंग वीडियो