मनचलों ने लड़की के साथ की मारपीट
बस ड्राइवर ने मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए बस रास्ते में पढ़ुआ थाने पर रोक दी। उसने थाने में जाकर मामले की शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने उल्टा सलीम और कंडक्टर को ही समझाकर वापस भेज दिया। आगे बस सवारी उतारने के लिए बस सिसैया के पास रुकी, तो लड़कों ने अपने कुछ साथियों को बुला लिया और मारपीट करने लगे। उन्होंने लड़की के भी बाल नोचे और उसे भी मारा।
घटना का वीडियो वायरल
सलीम ने बताया कि बस में बैठे यात्रियों ने बस वाले की कोई मदद नहीं की। मनचले मारपीट किये और बस से कूद कर भाग गए। इस घटना का वीडियो बस में बैठे किसी यात्री ने बना लिया था जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सलीम ने 8 किलोमीटर आगे ढखेरवा पुलिस चौकी पर बस रोकी और घटना की शिकायत की। वीडियो के आधार पर पुलिस ने उन लड़कों को थाने बुलाया। पुलिस ने नहीं की उचित कार्रवाई
सलीम ने बताया कि पुलिस ने चौकी में उस लड़कों और मुझे बैठा लिया और कहा कि आपस में समझौता कर लो। जान सलीम ने समझौते से इंकार कर दिया तो शिकायत बदलवा दी और और लड़कों पर शांति भंग की कार्रवाई करके छोड़ दिया। चौकी इंचार्ज संदीप यादव ने बताया कि बस चालक और कंडक्टर और एक लड़की से अश्लीलता कर रहे थे। बस में सवार लड़कों ने विरोध किया तो ये लोग धौंस दिखाने लगे। जब बस लड़कों के इलाके में पहुंची, तो लड़कों ने इनको पीट दिया।