189 रुपये वाले Jio प्रीपेड प्लान के फायदे?
• वैलिडिटी – 28 दिन• अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग (सभी नेटवर्क पर)
• SMS – 300 एसएमएस
• डेटा – 2GB हाई-स्पीड डेटा (इसके बाद 64Kbps की स्पीड)
• एक्स्ट्रा बेनिफिट – JioTV, JioCinema और JioCloud का एक्सेस
Jio के अन्य सस्ते प्लान्स?
• 199 रुपये वाला प्लान• वैलिडिटी – 18 दिन
• डेटा – रोजाना 1.5GB
• SMS – डेली 100 SMS
• अनलिमिटेड कॉलिंग यह प्लान उन यूजर्स के लिए बेहतर है जो थोड़ा ज्यादा डेटा और कम वैलिडिटी का पैक चाहते हैं।
Jio के लॉन्ग-टर्म प्लान्स में हुआ बदलाव
TRAI के निर्देशों के बाद Jio ने लॉन्ग-टर्म वॉयस-ओनली प्लान्स की कीमतों और वैलिडिटी में बदलाव किए हैं।• 1,958 रुपये वाले प्लान की कीमत अब 1,748 रुपये कर दी गई है, लेकिन इसकी वैलिडिटी 365 दिन से घटाकर 336 दिन कर दी गई है।
• 458 रुपये वाले प्लान की कीमत अब 448 रुपये हो गई है। हालांकि, इसकी 84 दिन की वैलिडिटी बरकरार रखी गई है।