scriptBhagyashree Hair Care Routine: बालों के गिरने की समस्या? भाग्यश्री के आसान उपायों से रोकें हेयर फॉल | bhagyashree hair fall home remedy oil | Patrika News
लाइफस्टाइल

Bhagyashree Hair Care Routine: बालों के गिरने की समस्या? भाग्यश्री के आसान उपायों से रोकें हेयर फॉल

Bhagyashree Hair Care Routine: भाग्यश्री ने बताया अपने खूबसूरत बालों का राज व घर पर बने तेल का इस्तेमाल करती हैं जो बालों की जड़ों को मजबूत बनाता है, हेयर फॉल कम करता है और बालों की ग्रोथ को नैचुरली बढ़ाता है। आइये जानते हैं उनकी हेयर केयर से जुड़े अनोखे टिप्स।

भारतJul 20, 2025 / 01:13 pm

MEGHA ROY

Bhagyashree healthy hair secrets फोटो सोर्स – bhagyashree.online/Instagram

Bhagyashree healthy hair secrets
फोटो सोर्स – bhagyashree.online/Instagram

Bhagyashree Hair Care Routine: लंबे, घने और हेल्दी बाल हर किसी का सपना होते हैं, लेकिन बदलती लाइफस्टाइल, प्रदूषण और केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स के कारण बालों का गिरना आम समस्या बन गई है। ऐसे में अगर आप भी हेयर फॉल से परेशान हैं तो बॉलीवुड एक्ट्रेस भाग्यश्री का हेयर केयर रूटीन आपके लिए मददगार हो सकता है। 90 के दशक की लोकप्रिय अभिनेत्री भाग्यश्री न सिर्फ अपनी खूबसूरती बल्कि नेचुरल और घरेलू नुस्खों से भी जानी जाती हैं। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने हेयर केयर सीक्रेट्स शेयर किए, जिनमें कढ़ी पत्ता, गुलहड़ , मेथी और नारियल तेल का उपयोग प्रमुख है। आइए जानते हैं कि भाग्यश्री अपने बालों की देखभाल कैसे करती हैं और कैसे इन घरेलू उपायों से बालों का झड़ना रोका जा सकता है।

Bhagyashree का हेयर फॉल ट्रीटमेंट ऑयल

जरूरी सामग्री (Ingredients)
कढ़ी पत्ता – 1 मुट्ठी

-मेथी दाना – 2 चम्मच

-गुलहड़

-नारियल तेल – 1 कप (वर्जिन कोकोनट ऑयल)

तेल बनाने की विधि (How To Make)

-सबसे पहले नारियल तेल को एक कढ़ाई या भारी तले वाले बर्तन में धीमी आंच पर गर्म करें।
-इसमें कढ़ी पत्ते डालें और तब तक पकाएं जब तक ये कुरकुरे न हो जाएं।

-अब इसमें मेथी के दाने डालें और उन्हें हल्का भूरा होने तक भूनें।

-फिर इसमें एलोवेरा जेल डालें (ध्यान रखें तेल ज्यादा न उछले) और धीमी आंच पर 5-7 मिनट पकाएं।
-जब सारी सामग्री अच्छे से पक जाए और तेल में इसका अर्क घुल जाए, तो गैस बंद कर दें और तेल को ठंडा होने दें।

-ठंडा होने पर छानकर किसी कांच की बोतल में स्टोर करें।

कैसे करें इस्तेमाल (How To Use)

-इस तेल को हफ्ते में 2-3 बार बालों की जड़ों में हल्के हाथों से मसाज करें।

-तेल लगाने के बाद कम से कम 1-2 घंटे के लिए छोड़ दें या फिर रातभर लगा रहने दें।
-अगली सुबह माइल्ड हर्बल शैम्पू से बाल धो लें।

इस तेल के फायदे (Benefits of Bhagyashree’s Hair Oil)

कढ़ी पत्ता (Curry Leaves)

इसमें मौजूद अमीनो एसिड और बीटा-कैरोटीन बालों को झड़ने से रोकते हैं और नई बालों की ग्रोथ को प्रमोट करते हैं।

मेथी दाना (Fenugreek Seeds)

स्कैल्प को डीप क्लीन करता है और डैंड्रफ को कम करता है, जिससे हेयर फॉल रुकता है।

गुलहड़ फूल(Hibiscus)

स्कैल्प को ठंडक देता है, खुजली और जलन को शांत करता है और बालों की जड़ों को हाइड्रेट करता है।

नारियल तेल (Coconut Oil)

बालों को मजबूती और चमक देने के साथ ही यह सभी हर्ब्स के गुणों को जड़ों तक पहुंचाता है।

डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।

Hindi News / Lifestyle News / Bhagyashree Hair Care Routine: बालों के गिरने की समस्या? भाग्यश्री के आसान उपायों से रोकें हेयर फॉल

ट्रेंडिंग वीडियो