scriptCare of hair in winter: सर्दियों में बालों की देखभाल का सच: गर्म पानी से बाल धोना फायदेमंद या नुकसानदायक? | Hair wash tips in winter: Truth about hair care in winter: Is washing hair with hot water beneficial or harmful?Care of hair in winter: Truth about hair care in winter: Is washing hair with hot water beneficial or harmful?Hair wash tips in winter: Truth about hair care in winter: Is washing hair with hot water beneficial or harmful? | Patrika News
लाइफस्टाइल

Care of hair in winter: सर्दियों में बालों की देखभाल का सच: गर्म पानी से बाल धोना फायदेमंद या नुकसानदायक?

Care of hair in winter: ठंड का मौसम आते ही गर्म पानी का उपयोग बढ़ जाता है, वहीं लोगों को यह नहीं पता कि बालों के लिए गर्म पानी का इस्तेमाल करना सही है या नहीं ?

नई दिल्लीJan 03, 2025 / 08:58 am

MEGHA ROY

Should you wash hair with hot water ?

Should you wash hair with hot water ?

Care of hair in winter: सर्दियों के मौसम में गर्म पानी से नहाना आम हो जाता है, लेकिन इस मौसम में बालों को गर्म पानी से धोने की आदत सही है या नहीं, यह बहुतों को पता नहीं है। अगर आप भी बालों को गर्म पानी से धोते हैं, तो इसमें फायदे या नुकसान जान लें। आइए जानते हैं, गर्म पानी से बालों को धोना चाहिए या नहीं, इस लेख में पूरी जानकारी दी गई है।

गर्म पानी से बाल धोना चाहिए या नहीं, जान लें (Know whether you should wash hair with hot water or not)

बालों को गर्म पानी से धोना सही नहीं होता। अगर आप गर्म पानी से बाल धोते हैं तो इसके कई नुकसान हो सकते हैं। गर्म पानी से बाल धोने पर बालों की जड़ों की मजबूती कम होने लगती है और बाल जल्दी टूटने लगते हैं। इसके अलावा, बालों की नमी भी खो जाती है, जिससे सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या बढ़ जाती है और बालों की चमक भी कम हो सकती है।

गुनगुने पानी का इस्तेमाल बालों के लिए (Use lukewarm water for hair)

सर्दियों में गुनगुने पानी का इस्तेमाल बालों के लिए बेहतर माना जाता है। लेकिन ध्यान रखें कि सर्दियों में आप गुनगुने पानी का इस्तेमाल बालों के लिए करें और आखिरी रिंस ठंडे पानी से करें। इससे बालों को सही पोषण बना रहता है और साथ ही बालों की भी बनी रहती है।
इसे भी पढ़ें- Jaya Kishori के ये 3 नुस्खे बदल देंगे आपके बालों की सेहत

सर्दियों में बालों की देखभाल के लिए अच्छा शैम्पू का चयन बेहद जरूरी है (Choosing a good shampoo is very important for hair care in winter)

सर्दी में त्वचा के साथ-साथ बालों का स्कैल्प भी ड्राई हो जाता है, इसलिए स्कैल्प में नमी बनाए रखना बेहद जरूरी है। इसके लिए एक अच्छे मॉइस्चराइजिंग शैम्पू का इस्तेमाल करें, जो बालों को नमी दे।
बालों के लिए कम pH वाला शैम्पू इस्तेमाल करें, जो स्कैल्प के pH को बैलेंस बनाए रखे और बालों को नुकसान से बचाए, साथ ही उन्हें स्वस्थ बनाए।

ध्यान दें, आप जब भी शैम्पू का चयन करें तो नेचुरल शैम्पू का चयन करें और सल्फेट-फ्री हो, क्योंकि सल्फेट बालों को रुखा बना सकता है।
अपने बालों के प्रकार के अनुसार शैम्पू का चयन करें। यदि आपके बाल रूखे हैं, तो एक मॉइस्चराइजिंग शैम्पू का चयन करें। यदि आपके बाल तैलीय हैं, तो एक ऑयल-कंट्रोल शैम्पू का चयन करें।
डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।

Hindi News / Lifestyle News / Care of hair in winter: सर्दियों में बालों की देखभाल का सच: गर्म पानी से बाल धोना फायदेमंद या नुकसानदायक?

ट्रेंडिंग वीडियो