scriptShloka Mehta: ट्रेडिशनल लुक में बेहद खूबसूरत दिखती हैं अंबानी की बड़ी बहू, आप भी ले सकती हैं वेडिंग आउटफिट इंस्पिरेशन | Patrika News
लाइफस्टाइल

Shloka Mehta: ट्रेडिशनल लुक में बेहद खूबसूरत दिखती हैं अंबानी की बड़ी बहू, आप भी ले सकती हैं वेडिंग आउटफिट इंस्पिरेशन

Shloka Mehta: शादी के दिन हर लड़की बेस्ट दिखना चाहती है। यदि आपकी खुद की शादी है या घर-परिवार-रिश्तेदारी में किसी की शादी है, तो श्लोका मेहता के ट्रेडिशनल आउटफिट से ले सकती हैं फैशन टिप्स।

भारतFeb 17, 2025 / 11:14 am

MEGHA ROY

Shloka Mehta traditional in look

Shloka Mehta traditional in look

Shloka Mehta: श्लोका मेहता, अंबानी परिवार की बड़ी बहू, जो बेहद खूबसूरत है और अपनी सादगी के लिए काफी सुर्खियों में बनी रहती हैं। सोशल मीडिया पर अपने फैशनेबल अंदाज की तस्वीरें शेयर करती हैं, जो काफी लोगों के लिए इंस्पिरेशन हैं। सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई तस्वीरों में श्लोका का ट्रेडिशनल लुक बेहद ही आकर्षक है, जो हर दुल्हन के लिए एक परफेक्ट वेडिंग आउटफिट इंस्पिरेशन बन सकता है। तो चलिए, उनकी बेहतरीन डिज़ाइनर ट्रेडिशनल आउटफिट्स की चर्चा करते हैं, जो आपके लिए इंस्पिरेशन का काम कर सकते हैं।

मल्टी कलर लहंगा

श्लोका ने अपने परफेक्ट ट्रेडिशनल लुक में मल्टी कलर लहंगे का चयन किया, जिसमें अलग-अलग रंगों का शानदार मिश्रण है। इस तरह का लहंगा ब्राइट और आकर्षक होता है, जो शादी के खास मौके पर एक शानदार और शाही लुक देता है। उन्होंने इस लुक को खूबसूरत नेकपीस और एलिगेंट मांगटीका के साथ पेयर किया है। यह लुक किसी भी शादी के मेहंदी और हल्दी फंक्शन के लिए एकदम परफेक्ट है, जिससे सबका ध्यान आपकी ओर रहेगा।

गुजराती स्टाइल लहंगा

श्लोका के मल्टी कलर गुजराती स्टाइल डिजाइनर लहंगे में बेहद खूबसूरत और आकर्षक नजर आ रही हैं। इस लहंगे को एक खूबसूरत और रॉयल लुक दिया गया है। यह लहंगा किसी भी दुल्हन के सगाई पार्टी के लिए शानदार ऑप्शन हो सकता है, जो अपनी शादी में पारंपरिक और क्लासिक लुक चाहती है।
इसे भी पढ़ें- Ambani Ladies Skincare: नीता, ईशा से लेकर राधिका अंबानी तक, जानिए अंबानी लेडीज की स्किनकेयर रूटीन

शाही लहंगा लुक

श्लोका का यह शाही लहंगा लुक पूरी तरह से पारंपरिक और भव्य नजर आ रहा है। उनके लहंगे पर की गई बारीक कढ़ाई और अनूठे डिजाइन ने इसे एक शाही और शानदार लुक दिया। इस लुक को आप भी अपनी शादी में अपना सकती हैं, खासकर अगर आप अपने आउटफिट को किसी राजकुमारी की तरह रखना चाहती हैं।

वाइट लहंगा लुक

श्लोका का वाइट लहंगा लुक सोवर और एलिगेंट है। यह लुक खास तौर पर उन दुल्हनों के लिए परफेक्ट है, जो हल्के रंगों में अपनी शादी का दिन बिताना चाहती हैं। श्लोका के वाइट लहंगे पर किए गए Intricate डिटेल्स और डिज़ाइन इस लुक को और भी खूबसूरत बना रहा हैं।

Hindi News / Lifestyle News / Shloka Mehta: ट्रेडिशनल लुक में बेहद खूबसूरत दिखती हैं अंबानी की बड़ी बहू, आप भी ले सकती हैं वेडिंग आउटफिट इंस्पिरेशन

ट्रेंडिंग वीडियो