scriptयूपीवालों की बल्ले-बल्ले! 4 नए एक्सप्रेस-वे का मिला तोहफा, जानें आपका शहर शामिल है या नहीं | 4 new express ways will be built, Mirzapur in the budget | Patrika News
लखनऊ

यूपीवालों की बल्ले-बल्ले! 4 नए एक्सप्रेस-वे का मिला तोहफा, जानें आपका शहर शामिल है या नहीं

उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश ने आज बजट पेश करते हुए राज्य में चार नए एक्सप्रेस-वे के निर्माण की घोषणा की।

लखनऊFeb 20, 2025 / 12:18 pm

Aman Pandey

Expressway

Expressway

UP Budget 2025: उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश ने आज बजट पेश करते हुए राज्य में चार नए एक्सप्रेस-वे के निर्माण की घोषणा की। इन परियोजनाओं के लिए कुल 900 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है, जिससे प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों की कनेक्टिविटी को मजबूती मिलेगी.

हरदोई-फर्रुखाबाद ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे

हरदोई-फर्रुखाबाद ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वेआगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे से जोड़ते हुए गंगा एक्सप्रेस-वे तक पहुंचेगा।

विंध्य एक्सप्रेस-वे

यह प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी और सोनभद्र को जोड़ेगा। इस परियोजना के लिए 50 करोड़ रुपये दिए गए हैं।

गंगा एक्सप्रेस-वे

गंगा एक्सप्रेस-वे का विस्तार मेरठ से हरिद्वार को जोड़ने के लिए गंगा एक्सप्रेसवे का विस्तारीकरण किया जाएगा, जिसके लिए 50 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं

बुंदेलखंड-रीवा एक्सप्रेस-वे

बुंदेलखंड-रीवा एक्सप्रेस-वे बुंदेलखंड क्षेत्र को रीवा (मध्य प्रदेश) से जोड़ेगा। इस परियोजना को भी 50 करोड़ रुपये का बजट मिला है।

ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों का होगा विकास

इसके अलावा, राज्य सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों और मिसिंग लिंक के निर्माण के लिए 200 करोड़ रुपये तथा अन्य बुनियादी ढांचे के लिए 300 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। यह बजट ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों के विकास में मील का पत्थर साबित होगा।

Hindi News / Lucknow / यूपीवालों की बल्ले-बल्ले! 4 नए एक्सप्रेस-वे का मिला तोहफा, जानें आपका शहर शामिल है या नहीं

ट्रेंडिंग वीडियो