UP Housing Scheme: होली पर लॉन्च होगी आवास विकास की नई जेल रोड योजना, पहले चरण में 2000 भूखंडों के लिए पंजीकरण
UP Government Housing Scheme: उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद (UPAVP) होली पर नई जेल रोड आवासीय योजना लॉन्च करने जा रहा है। सौमित्र विहार नामक इस योजना में 560 एकड़ में विकसित 5000 भूखंड होंगे। पहले चरण में 2000 भूखंडों के लिए पंजीकरण खोला जाएगा। यह लखनऊ की सबसे बड़ी टाउनशिप योजनाओं में से एक होगी।
लखनऊ में सौमित्र विहार योजना के तहत 560 एकड़ में विकसित होगी नई टाउनशिप
UP Awas Vikas Scheme उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद (UPAVP) होली पर लखनऊ में अपनी नई जेल रोड आवासीय योजना लॉन्च करने जा रहा है। इस योजना को सौमित्र विहार नाम दिया गया है और यह 560 एकड़ में विकसित की जाएगी। पहले चरण में 2000 भूखंडों के लिए पंजीकरण खोला जाएगा, जबकि पूरी योजना में 5000 भूखंड तैयार होंगे। भूखंडों की कीमत 2200 से 2400 रुपये प्रति वर्ग फीट तक हो सकती है। योजना का फाइनल लेआउट तैयार हो चुका है और अब स्वीकृति के लिए प्रस्ताव आवास विभाग को भेजा गया है। अनुमति मिलते ही इसे RERA में पंजीकृत किया जाएगा।
आवास विकास परिषद ने निम्न, मध्यम और उच्च आय वर्ग के लोगों को ध्यान में रखते हुए प्लॉट की श्रेणियां तय की हैं—
निम्न आय वर्ग (EWS) – 30 वर्ग मीटर मध्यम आय वर्ग (MIG) – 65 वर्ग मीटर उच्च आय वर्ग (HIG) – 128 से 300 वर्ग मीटर योजना में EWS और MIG वर्ग के लिए 10-10% भूखंड आरक्षित किए जाएंगे, ताकि सभी वर्गों को घर बनाने का अवसर मिल सके।
सुविधाएं और इंफ्रास्ट्रक्चर
सौमित्र विहार योजना को आधुनिक टाउनशिप की तरह विकसित किया जाएगा। इसके तहत—
हर सेक्टर में कन्वेंशन सेंटर बनाए जाएंगे।
शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, स्कूल और कमर्शियल स्पेस का प्रावधान होगा।
झील और तालाब बनाकर ग्राउंड वाटर रिचार्ज किया जाएगा।
हरित क्षेत्र और पार्किंग स्पेस पर विशेष ध्यान दिया गया है।
लैंड पूलिंग मॉडल पर आधारित पहली योजना
यह योजना लखनऊ में लैंड पूलिंग मॉडल पर आधारित पहली परियोजना होगी। इस मॉडल के तहत जिन किसानों ने अपनी भूमि दी है, उन्हें 25% विकसित भूखंड वापस दिए जाएंगे। अवध विहार वृत्त के अधीक्षण अभियंता पी.के. वर्मा ने बताया कि योजना का लेआउट तैयार हो चुका है और मुख्यालय को प्रस्ताव भेजा गया है। अनुमति मिलते ही इसे RERA में पंजीकृत कर दिया जाएगा और उसके बाद इसे आधिकारिक रूप से लॉन्च किया जाएगा।