scriptIMD’s Warning:आज भारी बारिश और ओले मचाएंगे आफत, फसलों को नुकसान की आशंका | IMD's Warning: Heavy rain and hail will cause trouble today, there is a possibility of damage to crops | Patrika News
लखनऊ

IMD’s Warning:आज भारी बारिश और ओले मचाएंगे आफत, फसलों को नुकसान की आशंका

IMD’s Warning:आईएमडी ने आज प्रदेश के 11 जिलों में भारी बारिश, ओलावृष्टि और बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। साथ ही दो जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। लगातार हो रही बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त चल रहा है। आईएमडी के मुताबिक आज ओलावृष्टि से बागवानी और फसलों को नुकसान पहुंच सकता है।

लखनऊFeb 28, 2025 / 11:58 am

Naveen Bhatt

Today there is a possibility of damage to crops and horticulture due to heavy rain and hailstorm

उत्तराखंड में आज भारी बारिश, ओलावृष्टि और बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है

IMD’s Warning:मौसम कल से ही विकराल बना हुआ है। उत्तराखंड में गुरुवार सुबह करीब 11 बजे से ही बारिश का दौर शुरू हो गया था। साथ ही पहाड़ों में बर्फबारी भी शुरू हो गई थी। कल रात से ही उत्तराखंड में भारी बारिश चल रही है। बारिश और बर्फबारी का दौर आज भी जारी है। आज बदरीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी, मुनस्यारी के खलिया टॉप, रुद्रनाथ, लाल माटी, नंदा घुंघटी, औली, गोरसों के साथ ही नीती और माणा में बर्फबारी से निचले इलाकों में ठंड में बढ़ोत्तरी हो गई है। केदारनाथ धाम में दो दिन से बर्फबारी हो रही है। धाम में लगभग आधा फीट तक ताजी बर्फ जम चुकी है।इधर, आईएमडी ने ताजा पूर्वानुमान जारी करते हुए आज उत्तराखंड के 11 जिलों के लिए ऑरेंज जबकि दो जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। आईएमडी के मुताबिक आज उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, टिहरी, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले में भारी बारिश और भारी बर्फबारी हो सकती है। वहीं, देहरादून, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार जिले में भारी बारिश के साथ ही ओलावृष्टि के आसार जताए हैं। इसके अलावा अल्मोड़ा और चम्पावत जिले में बारिश व आकाशीय बिजली कड़कने का येलो अलर्ट जारी हुआ है।

कल भी पूरे प्रदेश में बारिश के आसार

उत्तराखंड में गुरुवार से शुरू हुआ बारिश-बर्फबारी का दौर आज भी जारी है। आईएमडी के मुताबिक शनिवार को भी उत्तराखंड के सभी जिलों में हल्की बारिश के आसार हैं। साथ ही राज्य में 2500 मीटर ऊंचाई वाले स्थानों पर कल भी बर्फबारी हो सकती है। आईएमडी के मुताबिक पूरे राज्य में दो मार्च को मौसम साफ रह सकता है। उसके बाद तीन मार्च को भी पूरे राज्य में हल्की बारिश और ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी के आसार हैं। साथ ही चार मार्च को भी राज्य के चार जिलों में बारिश के आसार हैं। पांच मार्च से मौसम साफ होने की संभावना है।

Hindi News / Lucknow / IMD’s Warning:आज भारी बारिश और ओले मचाएंगे आफत, फसलों को नुकसान की आशंका

ट्रेंडिंग वीडियो