scriptचारधाम यात्रा के रजिस्ट्रेशन अगले हफ्ते से होंगे शुरू, वीआईपी दर्शन व्यवस्था बंद | Chardham Yatra registrations will start from next week, VIP darshan system closed | Patrika News
लखनऊ

चारधाम यात्रा के रजिस्ट्रेशन अगले हफ्ते से होंगे शुरू, वीआईपी दर्शन व्यवस्था बंद

Chardham Yatra 2025:उत्तराखंड में चारधाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था अगले हफ्ते से शुरू हो जाएगी। यात्रा के पहले महीने में वीआईपी दर्शन व्यवस्था बंद रहेगी।

लखनऊFeb 06, 2025 / 09:06 am

Naveen Bhatt

Online registration for Chardham Yatra in Uttarakhand will start from next week

चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन अगले हफ्ते से शुरू हो जाएंगे

Chardham Yatra 2025: उत्तराखंड में केदारनाथ, बदरीनाथ सहित चार धाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन व्यवस्था अगले हफ्ते से शुरू हो जाएगी। इसके लिए मुख्य सचिव के माध्यम से सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को पत्र भेजे जाएंगे। चारधाम यात्रा शुरू होने के बाद पहले महीने में वीआईपी दर्शन पर बंद रहेगा। यदि वीआईपी चाहेंगे तो सामान्य यात्रियों की तरह दर्शन कर सकेंगे। ऋषिकेश स्थित चारधाम यात्रा ट्रांजिट कैंप में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं को लेकर गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडे ने बैठक में अफसरों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। कमिश्नर ने कहा कि पहली प्राथमिकता चारधाम यात्रा के सभी रूटों पर सड़कें सही करना है। इसके लिए संबंधित कार्यदायी संस्थाओं को 15 अप्रैल की डेडलाइन दी गई। यात्रा रूटों पर भीड़ नियंत्रण व यातायात को सुचारु रखने की व्यवस्था को लेकर भी बैठक में मंथन किया गया। चारों धामों में क्षमता से अधिक तीर्थयात्री पहुंचने से अव्यवस्था पैदा न हो, इसके लिए यात्री पड़ाव बनाने का प्रस्ताव तैयार किया गया।

सात डीएम और कप्तानों ने किया मंथन

गढ़वाल कमिश्नर ने श्रद्धालुओं के लिए पानी, बिजली, शौचालय और स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं पर चर्चा की। इसके अलावा उन्होंने खच्चरों के लिए गर्म पेयजल सहित सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद बनाने के निर्देश दिए। बैठक में डीएम-देहरादून सविन बंसल, टिहरी डीएम मयूर दीक्षित, पौड़ी डीएम आशीष चौहान, उत्तरकाशी से मेहरबान सिंह बिष्ट, रुद्रप्रयाग से सौरभ गहरवार, हरिद्वार से कर्मेंद्र सिंह, चमोली से संदीप तिवारी मौजूद रहे। इसके अलावा देहरादून एसएसपी अजय सिंह, उत्तरकाशी से सरिता डोभाल, चमोली से सर्वेश पंवार, टिहरी से आयुष अग्रवाल,आरटीओ दून सुनील शर्मा, ईई बीएन द्विवेदी, हरिद्वार के नगर आयुक्त वरुण चौधरी, ऋषिकेश नगर आयुक्त शैलेंद्र सिंह नेगी, मनोज ध्यानी, एनसी रमोला, तीर्थपुरोहित रजनीकांत सेमवाल, सुनील उनियाल, डॉ. बृजेश सती आदि बैठक तमाम मुद्दों पर मंथन किया।

Hindi News / Lucknow / चारधाम यात्रा के रजिस्ट्रेशन अगले हफ्ते से होंगे शुरू, वीआईपी दर्शन व्यवस्था बंद

ट्रेंडिंग वीडियो