अब यूपी में कार्यस्थल पर महिलाओं की सुरक्षा की गारंटी, ‘She Box’ पोर्टल से होगी गोपनीय शिकायत दर्ज
प्रमुख शिकायतें और निर्देश

अपराधियों का काल बनी ‘UP STF’ ने पूरे किए 27 साल, जानिए कुछ खास बातें
विभिन्न विभागों से जुड़ी शिकायतें
जनता दर्शन में मड़ियाव थाना क्षेत्र के एक राजमिस्त्री वृद्धावस्था पेंशन की फरियाद लेकर आए थे, जिस पर मुख्यमंत्री ने नियमसंगत कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके अलावा, आरटीई, खेत की पैमाइश, आवास, चकरोड, खेतों में कब्जा, बिजली कनेक्शन समेत अन्य शिकायतें प्रस्तुत की गईं, जिनके समाधान का मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया।
जनता दर्शन में कई फरियादी अपने बच्चों के साथ आए थे। मुख्यमंत्री ने बच्चों को दुलारा, उनकी शिक्षा के बारे में जानकारी ली और उन्हें चॉकलेट भी दी। उन्होंने बच्चों को खूब पढ़ने और उज्ज्वल भविष्य का आशीर्वाद दिया।