scriptकुंडा कांड पर योगी सख्त, बोले-गुनहगारों को किसी कीमत पर नहीं बख्शा जाएगा | Yogi is strict on Kunda incident, said- culprits will not be spared at any cost | Patrika News
लखनऊ

कुंडा कांड पर योगी सख्त, बोले-गुनहगारों को किसी कीमत पर नहीं बख्शा जाएगा

CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को ‘जनता दर्शन’ किया। इस दौरान 60 से अधिक फरियादी आए। मुख्यमंत्री ने एक-एक करके सभी से मुलाकात की, फिर कुशलक्षेम पूछा। इसके बाद हर पीड़ित तक पहुंचे, शिकायतें सुनीं और अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिए।

लखनऊMay 04, 2025 / 02:05 pm

Aman Pandey

CM Yogi

CM Yogi

सीएम योगी ने कहा प्रदेश के हर नागरिक के चेहरे पर खुशहाली लाना ही सरकार की प्राथमिकता है और सरकार इसके लिए पहले दिन से ही कार्य कर रही है। जनता दरबार में पुलिस, राजस्व, चिकित्सा सहायता, वृद्धावस्था पेंशन, सड़क निर्माण समेत अनेक मामले आए, जिस पर प्रार्थना पत्र लेकर मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई का निर्देश दिया।

संबंधित खबरें

जनता के बीच पहुंचे योगी, हर शिकायत सुनी

मुख्यमंत्री ने जनता दर्शन में मौजूद अधिकारियों को शिकायतों का प्रार्थना पत्र सौंपते हुए इसके समय से निस्तारण के निर्देश दिए। प्रतापगढ़ के कुंडा में विगत दिनों हुई घटना का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री ने कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस घटना के आरोपियों को बख्शेंगे नहीं। वहीं दो महिलाओं ने पुलिस से संबंधित शिकायत की, जिसे मुख्यमंत्री ने गंभीरता से सुना और कार्रवाई के लिए निर्देशित किया।

मड़ियांव से आए बुजुर्ग को सीएम योगी ने दिया सहारा

जनता दर्शन में मड़ियांव थाना के रहने वाले एक राजमिस्त्री वृद्धावस्था पेंशन की फरियाद लेकर आए थे। जिस पर सीएम योगी ने नियमसंगत कार्रवाई को लेकर आश्वस्त किया। आरटीई, खेत की पैमाइश, आवास, चकरोड, खेतों में कब्जा, बिजली कनेक्शन समेत अन्य फरियाद लेकर पीड़ित पहुंचे, जिसके समाधान का मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया।
यह भी पढ़ें

शादी के 4 दिन बाद खुला दुल्हन का वो वाला राज, दूल्हे ने गलती समझ कर दिया माफ, 5वें महीने कर गई यह कांड

जनता दर्शन में कई पीड़ित परिवार के साथ आए थे। मुख्यमंत्री ने इस दौरान बच्चों को दुलारा, उनकी शिक्षा के बारे में जानकारी ली और चॉकलेट भी दी। सीएम योगी ने बच्चों को खूब पढ़ने और उज्ज्वल भविष्य का भी आशीर्वाद दिया।

Hindi News / Lucknow / कुंडा कांड पर योगी सख्त, बोले-गुनहगारों को किसी कीमत पर नहीं बख्शा जाएगा

ट्रेंडिंग वीडियो