scriptसीएम योगी आदित्यनाथ भतीजी की शादी में शामिल होने आज आएंगे उत्तराखंड, यहां है उनका पैतृक गांव | CM Yogi Adityanath will come to Uttarakhand today to attend his niece's wedding, here is his ancestral village | Patrika News
लखनऊ

सीएम योगी आदित्यनाथ भतीजी की शादी में शामिल होने आज आएंगे उत्तराखंड, यहां है उनका पैतृक गांव

CM Yogi Adityanath in Uttarakhand:यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भतीजी की शादी में शामिल होने के लिए आज शाम उत्तराखंड स्थित अपने पैतृक गांव पंचूर पहुंचेंगे। वह शादी समारोह सहित अन्य कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए दो दिन तक पैतृक गांव में ही रहेंगे। साथ ही यमकेश्वर महादेव मंदिर में भी पूजा-अर्चना करेंगे।

लखनऊFeb 05, 2025 / 06:22 pm

Naveen Bhatt

CM Yogi Adityanath is coming to his ancestral village in Uttarakhand today to attend his niece's wedding

सीएम योगी आदित्यनाथ आज उत्तराखंड स्थित अपने पैतृक गांव पंचूर पहुंचेंगे

CM Yogi Adityanath in Uttarakhand: सीएम योगी आदित्यनाथ भतीजी की शादी में शामिल होने के लिए उत्तराखंड के स्थित अपने पैतृक गांव पंचूर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि गांव में उनकी भतीजी की शादी का समारोह छह फरवरी को आयोजित होना है। शादी में शामिल होने के लिए यूपी के सीएम के पहुंचने की जानकारी मिलते ही पूरा प्रशासनिक अमला तैयारियों में जुट गया है। डीएम डॉ. आशीष चौहान ने स्वयं क्षेत्र में पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ यहां शादी समारोह के अलावा यमकेश्वर महादेव मंदिर में दर्शन भी करेंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ छह फरवरी को भतीजी की शादी में शामिल होंगे। इसके साथ ही वह गुरु गोरखनाथ राजकीय महाविद्यालय विथ्याणी परिसर में सौ फीट ऊंचे तिरंगे का उद्घाटन भी करेंगे। सीएम योगी यमकेश्वर महादेव मंदिर में दर्शन के लिए जाएंगे। इसके लिए प्रशासन स्तर पर सुरक्षा व्यवस्थाओं की पड़ताल की जा रही है। बताया जा रहा है कि इन कार्यक्रमों में उत्तराखंड के भी कई बड़े नेता शामिल होने पहुंच सकते हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ गुरु गोरखनाथ महाविद्यालय बिथ्याणी परिसर में छह फरवरी को जन सभा को संबोधित भी करेंगे।

आठ फरवरी को होगी वापसी

सीएम योगी आदित्यनाथ आज शाम को पंचूर गांव पहुंचेंगे। वैवाहिक समारोह में शामिल होने के साथ ही वह कल गुरु गोरखनाथ राजकीय महाविद्यालय विथ्याणी में सौ फीट ऊंचे तिरंगे का उद्घाटन करेंगे। साथ ही वह किसान मेला एवं विकास प्रदर्शनी में भी शामिल होंगे और पंतनगर विवि के कृषि मेले का उद्घाटन भी करेंगे। उसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ आठ फरवरी को यूपी को रवाना होंगे। इससे पहले पिछले माह उत्तराखंड निकाय चुनाव प्रचार के लिए यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के उत्तराखंड आने की खूब चर्चा थी, लेकिन कुंभ मेले की वजह से वह चुनाव प्रचार में नहीं आ पाए थे।

Hindi News / Lucknow / सीएम योगी आदित्यनाथ भतीजी की शादी में शामिल होने आज आएंगे उत्तराखंड, यहां है उनका पैतृक गांव

ट्रेंडिंग वीडियो