डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बयान
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी संगठन की नई नियुक्तियों पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “सशक्त नेतृत्व, सशक्त भाजपा, सशक्त भारत! भाजपा यूपी के सभी नवनियुक्त जिला अध्यक्षगण को हार्दिक बधाई एवं उज्जवल कार्यकाल की शुभकामनाएं! मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप सभी अपनी कर्मठता, कार्यकुशलता और समर्पण से भाजपा संगठन को और अधिक सशक्त बनाएंगे।” उन्होंने आगे कहा कि सभी पदाधिकारी डबल इंजन सरकार को तीसरी बार प्रचंड बहुमत से जिताने के लिए पूरी निष्ठा और इच्छाशक्ति के साथ कार्य करेंगे। कौन-कौन यूपी बीजेपी की नई महिला जिलाध्यक्ष में शामिल
इस सूची में पांच महिलाओं को भी जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है:
- रेणुका सचान – कानपुर देहात
- निर्मल पासवान – प्रयागराज गंगा पार
- नीतू सिंह – संत कबीर नगर
- ममता सिंह राजपूत – मैनपुरी
- शिल्पी गुप्ता – शाहजहांपुर महानगर
भाजपा की संगठनात्मक मजबूती और भविष्य की रणनीति
बीजेपी के ये नए संगठनात्मक बदलाव 2024 के लोकसभा चुनावों और 2027 के विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए किए गए हैं। पार्टी की रणनीति जातीय और सामाजिक संतुलन बनाए रखने के साथ-साथ महिला नेतृत्व को बढ़ावा देना है। इन नियुक्तियों से पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूती मिलने की उम्मीद है।