scriptDearness:एक अप्रैल से बढ़ेगा टोल टैक्स, हाईवे का सफर होगा महंगा | Dearness: Toll tax will increase from April 1, highway travel will become expensive | Patrika News
लखनऊ

Dearness:एक अप्रैल से बढ़ेगा टोल टैक्स, हाईवे का सफर होगा महंगा

Increase In Toll Tax: एक अप्रैल से हाईवे पर सफर महंगा होने वाला है। देहरादून-हरिद्वार हाईवे पर लच्छीवाला टोल प्लाजा पर टैक्स में बढ़ोत्तरी होने वाली है। इसका असर वाहन स्वामियों की जेब पर पड़ेगा। टोल टैक्स बढ़ने से आम यात्रियों की जेब पर भी असर पड़ सकता है।

लखनऊMar 27, 2025 / 08:29 am

Naveen Bhatt

Toll tax is going to increase from April 1

लच्छीवाला प्लाजा में एक अप्रैल से टोल टैक्स बढ़ने वाला है

Increase In Toll Tax:एक अप्रैल से हाईवे का सफर लोगों की जेब ढीली करेगा। उत्तराखंड में दून-हरिद्वार हाईवे पर लच्छीवाला टोल प्लाजा पर टैक्स में बढ़ोत्तरी होने वाली है। वाहन श्रेणी के अनुसार टोल टैक्स में पांच से लेकर 30 रुपये तक बढ़ोतरी की गई है। कार-जीप का एक तरफ का टोल टैक्स 105 से बढ़कर 110 रुपये हो जाएगा। लच्छीवाला टोल प्लाजा के 20 किमी के दायरे में रह रहे लोगों के निजी वाहनों के लिए मासिक पास की सुविधा है। 2021 में इनका मासिक पास 275 रुपये में बनता था। इसके बाद 2022 में 315, 2023 में 330 और 2024 में 340 रुपये शुल्क कर दिया गया। मासिक पास के लिए दस रुपये बढ़ाकर 350 रुपये किया गया है।

रोडवेज किराया बढ़ने की संभावना

उत्तराखंड में टोल टैक्स बढ़ने पर परिवहन निगम भी किराए में बढ़ोत्तरी करता है। ऐसा माना जा रहा है कि एक अप्रैल से रोडवेज बसों में भी किराया कुछ बढ़ सकता है। इसके अलावा टैक्सी और प्राइवेट बसों का किराया भी बढ़ने की संभावना है। टोल टैक्स बढ़ने से टैक्सियों और बसों में यात्रा करने वाले लोगों की भी जेब ढीली हो सकती है।

Hindi News / Lucknow / Dearness:एक अप्रैल से बढ़ेगा टोल टैक्स, हाईवे का सफर होगा महंगा

ट्रेंडिंग वीडियो