scriptबसपा के पूर्व विधायक पर ED का शिकंजा, 10 अरब की तीन चीनी मिलें जब्त | ED seized three sugar mills worth Rs 10 billion of former BSP MLA | Patrika News
लखनऊ

बसपा के पूर्व विधायक पर ED का शिकंजा, 10 अरब की तीन चीनी मिलें जब्त

UP News: यूपी में ईडी ने बसपा के पूर्व विधायक पर शिकंजा कसा है। ईडी की टीम ने पूर्व विधायक की तीन चीनी मिलों को कुर्क कर दिया है।

लखनऊFeb 28, 2025 / 08:41 am

Sanjana Singh

बसपा के पूर्व विधायक पर ED का शिकंजा, 10 अरब की तीन चीनी मिलें जब्त

बसपा के पूर्व विधायक पर ED का शिकंजा, 10 अरब की तीन चीनी मिलें जब्त

UP News: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने सहारनपुर से पूर्व एमएलसी मो. इकबाल की चीनी मिल को जब्त कर लिया है। लखनऊ जोन टीम ने पूर्व एमएलसी मो. इकबाल और उनके रिश्तेदारों के स्वामित्व वाली तीन बंद चीनी मिलों को कुर्क कर दिया। ये मिलें उत्तर प्रदेश के बैतालपुर, भटनी, शाहगंज में है। 

संबंधित खबरें

मिलों की कीमत 10 अरब

इन मिलों की कीमत करीब 10 अरब रुपए है। देर रात तक ईडी छानबीन में जुटी थी। जब्त चीनी मिलों में मेसर्स मेलो इंफ्राटेक प्रा. लिमिटेड, मेसर्स डायनैमिक शुगर प्रा. लि.,मेसर्स हनीवेल शुगर प्रा.लि. हैं। सीबीआई ने इसकी एफआईआर दर्ज की थी।
आरोप था कि इकबाल और सहयोगियों ने धोखाधड़ी कर विनिवेश के जरिए यूपी में कई चीनी मिलों का अधिग्रहण धोखाधड़ी से किया। इस मुकदमे के आधार पर ईडी ने जांच शुरू की तो सामने आया कि इन लोगों ने मिलों का बहुत कम मूल्यांकन कर नीलामी ये अधिग्रहण किया। 
यह भी पढ़ें

शराब घोेटाले मामले पर ED पहुंची कांग्रेस मुख्यालय, प्रभारी महामंत्री को दिया समन, 27 को तलब

इकबाल के साथ रिश्तेदार भी शामिल

मिलों का बाजार मूल्य बिक्री की कीमत से ज्यादा था। इसमें इकबाल की अवैध कमाई भी लगी थी। यह भी पता चला कि कई संपत्तियां इकबाल के रिश्तेदारों के नाम से ली गई है। मिल की खरीद में भी इन रिश्तेदारों के बैंक खातों से रकम देना दिखाया गया है।

Hindi News / Lucknow / बसपा के पूर्व विधायक पर ED का शिकंजा, 10 अरब की तीन चीनी मिलें जब्त

ट्रेंडिंग वीडियो