scriptLucknow Samadhan Diwas: लखनऊ समाधान दिवस: 585 शिकायतें दर्ज, 113 का मौके पर निपटारा – प्रशासन एक्शन में!   | Lucknow Samadhan Diwas: 585 Complaints Received, 113 Resolved on the Spot | Patrika News
लखनऊ

Lucknow Samadhan Diwas: लखनऊ समाधान दिवस: 585 शिकायतें दर्ज, 113 का मौके पर निपटारा – प्रशासन एक्शन में!  

DM Vishak G: लखनऊ में जिलाधिकारी विशाख जी की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया, जिसमें पांच तहसीलों में कुल 585 शिकायतें प्राप्त हुईं। इनमें से 113 मामलों का मौके पर निस्तारण किया गया। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी शिकायतों का समयबद्ध और विधिक प्रक्रियाओं के तहत समाधान सुनिश्चित किया जाए।

लखनऊMar 01, 2025 / 08:35 pm

Ritesh Singh

Lucknow Samadhan Diwas DM Vishak G

Lucknow Samadhan Diwas DM Vishak G

Lucknow Samadhan Diwas DM Vishak Gजिलाधिकारी विशाख जी की अध्यक्षता में तहसील सरोजनी नगर में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान जनपद की सभी पांच तहसीलों में कुल 585 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 113 मामलों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी शिकायतों का विधिक प्रक्रियाओं के अनुपालन के साथ समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।
यह भी पढ़ें

Pm Awas Lottery: प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) की लॉटरी 4 मार्च को, लखनऊ में 264 भवनों का होगा आवंटन

सम्पूर्ण समाधान दिवस का उद्देश्य

सम्पूर्ण समाधान दिवस का मुख्य उद्देश्य जन सामान्य की शिकायतों का स्थानीय स्तर पर त्वरित निस्तारण करना है। जिलाधिकारी ने बताया कि सरकार की प्राथमिकता है कि नागरिकों की समस्याओं को तहसील और थाना स्तर पर ही सुलझाया जाए, जिससे आम जनता को उच्च स्तर पर शिकायत दर्ज कराने की आवश्यकता न पड़े।

विभिन्न तहसीलों में प्राप्त शिकायतें और निस्तारण

  • तहसील स्तर पर प्राप्त और निस्तारित शिकायतों का विवरण इस प्रकार है:
  • तहसील सरोजनी नगर: 162 शिकायतें प्राप्त, 38 मामलों का मौके पर निस्तारण।
  • तहसील सदर: 41 शिकायतें प्राप्त, 4 मामलों का निस्तारण।
  • तहसील मलिहाबाद: 68 शिकायतें प्राप्त, 07 मामलों का निस्तारण।
  • तहसील बी.के.टी.: 124 शिकायतें प्राप्त, 33 मामलों का निस्तारण।
  • तहसील मोहनलालगंज: 190 शिकायतें प्राप्त, 31 मामलों का निस्तारण।
यह भी पढ़ें

Pm Awas Yojana 2: प्रधानमंत्री आवास योजना-दो में ऑनलाइन आवेदन शुरू, लाखों को मिलेगा अपना घर

शिकायतों का श्रेणीवार विवरण

सम्पूर्ण समाधान दिवस में विभिन्न विभागों से जुड़ी शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें प्रमुख हैं:

  • पुलिस विभाग: 94 मामले
  • राजस्व और पुलिस संयुक्त: 04 मामले
  • राजस्व विभाग: 289 मामले
  • विकास विभाग: 65 मामले
  • शिक्षा विभाग: 01 मामला
  • स्वास्थ्य विभाग: 01 मामला
  • समाज कल्याण विभाग: 08 मामले
  • नगर निगम: 03 मामले
  • अन्य: 120 मामले
 Lucknow Samadhan Diwas

समाधान प्रक्रिया और सख्त निर्देश

  • समाधान दिवस में प्राप्त सभी शिकायतों को समयबद्ध रूप से निस्तारित करने के लिए जिलाधिकारी ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि:
  • सभी लंबित मामलों का एक सप्ताह के भीतर समाधान सुनिश्चित किया जाए।
  • निस्तारित मामलों की फोटो और वीडियो रिपोर्ट संलग्न की जाए।
  • शिकायतकर्ताओं को समाधान की जानकारी देने के लिए कॉल कर फीडबैक लिया जाए।
  • शासकीय भूमि पर अवैध अतिक्रमण की शिकायतों के लिए वरिष्ठ अधिकारियों की टीम गठित की गई है, जो स्थल पर जाकर जांच करेगी और अतिक्रमण हटाएगी।
यह भी पढ़ें

UP Housing Scheme: होली पर लॉन्च होगी आवास विकास की नई जेल रोड योजना, पहले चरण में 2000 भूखंडों के लिए पंजीकरण

समाधान दिवस के प्रभाव और नागरिकों की प्रतिक्रिया

सम्पूर्ण समाधान दिवस में भाग लेने वाले नागरिकों ने इस पहल की सराहना की। कई लोगों ने बताया कि उन्हें अपने मामलों का समाधान तुरंत मिला, जिससे उनकी परेशानी कम हुई। वहीं, कुछ मामलों में नागरिकों ने समाधान में देरी की शिकायत की, जिस पर जिलाधिकारी ने संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे समय सीमा के भीतर निस्तारण सुनिश्चित करें।

समाधान दिवस में शामिल प्रमुख अधिकारी

इस अवसर पर तहसील सरोजनीनगर के उप जिलाधिकारी डॉ. सचिन वर्मा, तहसीलदार आकृति श्रीवास्तव, पुलिस विभाग, समाज कल्याण विभाग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें

UP में स्मार्ट मीटर लगाने में देरी! करोड़ों के नुकसान का खतरा, सरकार और UPPCL अलर्ट 

सम्पूर्ण समाधान दिवस प्रशासन और जनता के बीच संवाद का एक प्रभावी माध्यम बनता जा रहा है। इस पहल से न केवल नागरिकों की समस्याओं का त्वरित समाधान हो रहा है, बल्कि सरकारी विभागों की जवाबदेही भी बढ़ रही है।

Hindi News / Lucknow / Lucknow Samadhan Diwas: लखनऊ समाधान दिवस: 585 शिकायतें दर्ज, 113 का मौके पर निपटारा – प्रशासन एक्शन में!  

ट्रेंडिंग वीडियो