scriptदिल्ली, जयपुर, भोपाल या पटना से EV लेकर आ रहे हैं? अब यूपी में टेंशन फ्री टूरिज्म | EV Charging Station No tension Suffer UP Darshan tourism Ayodhya kanpur prayagraj Varanasi | Patrika News
लखनऊ

दिल्ली, जयपुर, भोपाल या पटना से EV लेकर आ रहे हैं? अब यूपी में टेंशन फ्री टूरिज्म

EV Charging Stations : अगर आप ई-वाहन से यूपी घूमने का प्लान बना रहे हैं तो अब चार्जिंग की कोई टेंशन नहीं। राज्य में बन रहे हैं 320 चार्जिंग स्टेशन, अयोध्या में सबसे ज्यादा। यूपी बनने जा रहा है देश का EV फ्रेंडली टूरिज्म स्टेट।

लखनऊMay 24, 2025 / 04:04 pm

ओम शर्मा

लखनऊ : अगर आप दिल्ली से अयोध्या, जयपुर से आगरा या पटना से वाराणसी घूमने की योजना बना रहे हैं और आपके पास इलेक्ट्रिक गाड़ी है, तो अब यूपी में सफर करना और भी आसान हो गया है। उत्तर प्रदेश सरकार ने पर्यटकों की सुविधा के लिए 16 शहरों में 320 नए EV चार्जिंग स्टेशन लगाने की योजना शुरू कर दी है। ये स्टेशन पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मॉडल पर बनाए जा रहे हैं और जल्द ही काम शुरू होगा।

संबंधित खबरें

भारत का पहला ईवी-फ्रेंडली टूरिज्म स्टेट बनने की ओर यूपी

उत्तर प्रदेश अब सिर्फ रामनगरी अयोध्या, ताजमहल की धरती आगरा या धर्म नगरी वाराणसी के लिए नहीं, बल्कि इको-फ्रेंडली टूरिज्म के लिए भी जाना जाएगा। चार्जिंग स्टेशन अब मल्टी-सिटी टूरिज्म को भी सपोर्ट करेंगे, जैसे दिल्ली से अयोध्या, आगरा, मथुरा, लखनऊ में आपको चार्जिंग स्टेशन मिलेंगे अगर आप जयपुर से इलेक्ट्रीक व्हीकल लेकर निकलते हैं तो आगरा, फिरोजाबाद, वाराणसी में गाड़ी चार्ज कर सकेंगे साथ ही अगर आप पटना से आएंगे तो वाराणसी, प्रयागराज, अयोध्या में अपने व्हीकल को फास्ट चार्ज कर सकेंगे।
यूपी में बने 320 नए चार्जिंग स्टेशन।
इन चार्जिंग स्टेशनों को पर्यटन स्थलों, बाजारों और होटल और रेस्टोरेंट के पास लगाया जाएगा, ताकि यात्रा के दौरान रुककर आप आसानी से चार्जिंग कर सकें।

पर्यटकों को मिलेंगी ये खास सुविधाएं

यात्रियों को फास्ट और स्लो चार्जिंग दोनों के विकल्प मिलेंगे। इस चार्जिंग स्टेशन पर 4-व्हीलर के साथ-साथ टू-व्हीलर को भी चार्ज कर सकेंगे। ये स्टेशन हर 10 से 15 किलोमीटर की दूरी पर टूरिस्ट स्पॉट्स और होटल्स के पास बनाएं जाएंगे ताकि ठहरने वाले यात्रियों को नजदीक ही चार्जिंग मिल जाए।
यह भी पढ़ें

UP Panchayat Election 2026 : गांव की सरकार बताएगी 2027 में किसकी सत्ता, भाजपा-सपा-बसपा ने शुरू की तैयारी

क्या बनेगी ग्रीन टूरिज्म स्टेट छवि?

बड़ी संख्या में चार्जिंग स्टेशन खुलने से जहां ईवी गाड़ियों की बिक्री और उपयोग में तेज़ी आएगी जिससे पर्यावरण संरक्षण में मदद मिलेगी। साथ ही घरेलू पर्यटन को भी बड़ा बूस्ट मिलने की संभावना है। इससे यूपी की छवि बनेगी ग्रीन टूरिज्म स्टेट के रूप में बनने की संभावना है।

Hindi News / Lucknow / दिल्ली, जयपुर, भोपाल या पटना से EV लेकर आ रहे हैं? अब यूपी में टेंशन फ्री टूरिज्म

ट्रेंडिंग वीडियो