scriptपुलिस मुठभेड़ में मारा गया हिस्ट्रीशीटर ऑटो ड्राइवर…महिला का रेप के बाद हत्या कर लखनऊ में फैला दिया था सनसनी | Patrika News
लखनऊ

पुलिस मुठभेड़ में मारा गया हिस्ट्रीशीटर ऑटो ड्राइवर…महिला का रेप के बाद हत्या कर लखनऊ में फैला दिया था सनसनी

लखनऊ में रेप एवं लूट के बाद महिला की हत्या का मुख्य आरोपी शुक्रवार की रात पुलिस से मुठभेड़ में मार गिराया गया। हरदोई भागते समय अजय को मलिहाबाद थाना क्षेत्र के देवम लान के पास क्राइम ब्रांच ने घेर लिया था। पुलिस ने जब उसे रोकने की कोशिश किया तब वह फायरिंग शुरू कर दिया।

लखनऊMar 22, 2025 / 12:33 am

anoop shukla

लखनऊ में महिला का रेप के बाद हत्या करने वाले ऑटो ड्राइवर को शुक्रवार की रात पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया। एनकाउंटर में ढेर टैंपो चालक अजय कुमार द्विवेदी निवासी दुबग्गा के बसंत कुंज योजना कॉलोनी पर पुलिस ने आज ही एक लाख रुपए का इनाम रखा था। पुलिस ने शुक्रवार को ही अजय के भाई दिनेश को गिरफ्तार कर किया था। पूछताछ में उसने ही अजय का लोकेशन दिया कि वह मलिहाबाद में छुपा है।18 मार्च को महिला वाराणसी से पेपर देकर लौट रही थी। वह रात करीब डेढ़ बजे लखनऊ के आलमबाग बस स्टैंड उतरी। घर जाने के लिए महिला ने टैंपो तय किया लेकिन अजय महिला को इधर उधर घुमाने लगा और सुनसान जगह ले जाकर रेप का प्रयास किया। महिला के विरोध पर गला घोंटकर हत्या कर दी थी।
यह भी पढ़ें

Sambhal News: पति ने पार की हैवानियत की सभी हदें, पत्नी को चूल्हे की आग में धकेला, केस दर्ज

हरदोई भागते समय क्राइम ब्रांच से मुठभेड़ में हुआ ढेर

जानकारी मिलते ही क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर शिवानंद मिश्र ने मलिहाबाद के देवा रेस्टोरेंट के पास नाकेबंदी कर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे इसी बीच करीब साढ़े 9 बजे अजय बाइक से आता दिखा। पुलिस ने जब उसे रोकने की कोशिश की तो वह फायरिंग करते हुए बाइक खेतों की तरफ से भगाने लगा। पुलिस ने जब उसे सरेंडर के लिए कहा तो उसने फायर झोंक दिया, पुलिस की जवाबी फायरिंग में वह ढेर हो गया। पुलिस ने उसके पास से उसके पास से मृतक महिला का मोबाइल, एक पिस्टल, सिगरेट, लाइटर और कुछ रुपए बरामद किए हैं।

आरोपी अजय दुबग्गा का हिस्ट्रीशीटर था

डीसीपी पश्चिम विश्वजीत ने बताया कि आरोपी अजय किसी तरह हरदोई भागने की फिराक में था। अजय दुबग्गा का हिस्ट्रीशीटर था। अजय और उसके भाई दिनेश का पहले से ही आपराधिक रिकॉर्ड है। अजय पर 23, जबकि दिनेश पर 9 मुकदमे दर्ज हैं। दिनेश को मलिहाबाद कस्बे के संन्यासी बाग से पुलिस ने दबोचा था।

Hindi News / Lucknow / पुलिस मुठभेड़ में मारा गया हिस्ट्रीशीटर ऑटो ड्राइवर…महिला का रेप के बाद हत्या कर लखनऊ में फैला दिया था सनसनी

ट्रेंडिंग वीडियो