scriptलखनऊ में डबल मर्डर से सनसनी… नृशंस तरीके से एक युवक का गला रेता, दूसरे की कलाई काटकर हत्या | Patrika News
लखनऊ

लखनऊ में डबल मर्डर से सनसनी… नृशंस तरीके से एक युवक का गला रेता, दूसरे की कलाई काटकर हत्या

शुक्रवार को लखनऊ में दो युवकों की नृशंस हत्या से सनसनी फैल गई। घटनास्थल को देखकर लग रहा है कि दोनों युवकों ने मौत से पहले हत्यारों से काफी संघर्ष भी किया है। आसपास के लोगों ने जब दोनों युवकों का शव देखा तो सिहर गए।

लखनऊMar 22, 2025 / 05:13 am

anoop shukla

शुक्रवार की रात लखनऊ के काकोरी इलाके के पान खेड़ा गांव में दो युवकों की नृशंस हत्या कर हत्यारों ने शव को सड़क के किनारे फेंक दिया। डबल मर्डर से पूरे लखनऊ में सनसनी मच गई। मृतकों के नाम रोहित लोधी और मोहित लोधी है। सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। फॉरेंसिक टीम ने भी काफी साक्ष्य इकट्ठा किया। मृतकों के परिजनों का कहना है कि हत्यारों ने रोहित लोधी और मोहित लोधी की पिटाई के बाद उनकी गला रेतकर हत्या कर दी है। दोनों के शरीर पर जख्म के निशान मिले हैं।
यह भी पढ़ें

युवक ने कर दिया खुद के ही पेट का ऑपरेशन, लगाए 11 टांके, हालत गंभीर

घर से दावत की बात कह निकले, रास्ते में नृशंस हत्या कर फेंकी लाश मिली

पुलिस सूत्रों के मुताबिक मनोज और रोहित शुक्रवार शाम घर से दावत में जाने की बात कहकर एक ही बाइक से निकले थे। लेकिन उनकी निर्मम हत्या कर दी गई। घटनास्थल पर ऐसे निशान भी हैं जिनसे पता चल रहा है कि हत्या से पहले दोनों ने जमकर संघर्ष किया। मनोज का सिर्फ गला रेता गया, जबकि रोहित के दोनों हाथों की कलाई बेरहमी से काट दी गई। दोनों के शरीर से शर्ट तक गायब थीं।

प्रेम प्रसंग में हत्या की ज्यादा संभावना, पुलिस की ताबड़तोड़ छापेमारी

हत्यारों के रोष को देख कर लग रहा है कि हत्या के पीछे ज्यादा संभावना प्रेम प्रसंग ही दिख रहा है, फिलहाल पुलिस जमीनी रंजिश से भी इनकार नहीं कर रही है। गांव के लोगों से पूछताछ की गई है। इसके अलावा घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। मोबाइल के सीडीआर रिपोर्ट भी चेक की जा रही है। डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव समेत कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। एहतियातन काकोरी, पारा, मानकनगर समेत पांच थानों की फोर्स मौके पर तैनात कर दी गई। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें लगा दी गई हैं।

Hindi News / Lucknow / लखनऊ में डबल मर्डर से सनसनी… नृशंस तरीके से एक युवक का गला रेता, दूसरे की कलाई काटकर हत्या

ट्रेंडिंग वीडियो