घर से दावत की बात कह निकले, रास्ते में नृशंस हत्या कर फेंकी लाश मिली
पुलिस सूत्रों के मुताबिक मनोज और रोहित शुक्रवार शाम घर से दावत में जाने की बात कहकर एक ही बाइक से निकले थे। लेकिन उनकी निर्मम हत्या कर दी गई। घटनास्थल पर ऐसे निशान भी हैं जिनसे पता चल रहा है कि हत्या से पहले दोनों ने जमकर संघर्ष किया। मनोज का सिर्फ गला रेता गया, जबकि रोहित के दोनों हाथों की कलाई बेरहमी से काट दी गई। दोनों के शरीर से शर्ट तक गायब थीं।
प्रेम प्रसंग में हत्या की ज्यादा संभावना, पुलिस की ताबड़तोड़ छापेमारी
हत्यारों के रोष को देख कर लग रहा है कि हत्या के पीछे ज्यादा संभावना प्रेम प्रसंग ही दिख रहा है, फिलहाल पुलिस जमीनी रंजिश से भी इनकार नहीं कर रही है। गांव के लोगों से पूछताछ की गई है। इसके अलावा घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। मोबाइल के सीडीआर रिपोर्ट भी चेक की जा रही है। डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव समेत कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। एहतियातन काकोरी, पारा, मानकनगर समेत पांच थानों की फोर्स मौके पर तैनात कर दी गई। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें लगा दी गई हैं।