Latest forecast:आगामी 19 फरवरी से एक मजबूत पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के आसार हैं। आईएमडी ने 20 फरवरी को उत्तराखंड के सात जिलों में वज्रपात का येलो अलर्ट जारी किया है। राज्य में 19 से 21 फरवरी तक बारिश का पूर्वानुमान जारी हुआ है। इस दरमियान ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की भी संभावना है।
लखनऊ•Feb 17, 2025 / 07:31 am•
Naveen Bhatt
उत्तराखंड में 19 फरवरी से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होेने के आसार हैं
Weather forecast:मौसम लगातार करवट बदल रहा है। कल उत्तराखंड के कई जिलों में बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हुई थी। इससे ठंड में काफी बढ़ोत्तरी हो गई है। आज सुबह उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में जमकर पाला गिरा हुआ था। सुबह खेत और सड़कें पाले की सफेद चादर ओढ़े हुई थी। इससे अन्य दिनों के मुकाबले आज सुबह तापमान काफी कम रहा। हालांकि दिन के वक्त धूप खिलने से कुछ हद तक राहत मिली। दोपहर बाद उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में फिर से बादल छाने लगे थे। इससे ठंड बढ़ गई। मौसम विज्ञान केंद्र ने आज उत्तरकाशी, चमोली, देहरादून और पिथौरागढ़ जिले में हल्की बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। आईएमडी के मुताबिक कल भी तीन जिलों में बारिश हो सकती है। परसों पूरे राज्य में मौसम साफ रहने और धूप खिलने के आसार हैं। आईएमडी के मुताबिक 19 फरवरी को राज्य में फिर से एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने हो सकता है। इससे 19 फरवरी को चमोली, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़, देहरादून, बागेश्वर और टिहरी जिले में बारिश की संभावना है। इसके अगले दिन यानी 20 फरवरी को पूरे राज्य में बारिश हो सकती है।
Hindi News / Lucknow / Latest forecast:20 फरवरी को सात जिलों के लिए येलो अलर्ट, तीन दिन तक होगी झमाझम बारिश