महाकुंभ के अंतिम सप्ताह में और भी ज्यादा श्रद्धालु यहां पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है। इस दौरान वीआईपी घाट पर भी भारी भीड़ जुट रही है। राहुल गांधी तथा प्रियंका गांधी के महाकुंभ में शामिल होने की संभावना जताई जा रही है।
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पहुंचे महाकुंभ
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह भी महाकुंभ में पहुंचे और वहां की व्यवस्था की तारीफ की। उन्होंने कहा कि महाकुंभ में व्यवस्थाएं बेहतरीन हैं और लाखों श्रद्धालुओं के आने के बावजूद कोई बड़ी समस्या नहीं आई है। गिरिराज सिंह ने यह भी कहा कि मोदी-योगी सरकार के तहत यह महाकुंभ सुचारु रूप से आयोजित हो रहा है और सफाई व्यवस्था भी शानदार है। प्रयागराज आने-जाने वाली 8 ट्रेनें 28 फरवरी तक रद्द
महाकुंभ में बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए प्रयागराज आने-जाने वाली आठ ट्रेनों को 28 फरवरी तक रद्द कर दिया गया है, और चार ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है। प्रशासन का मानना है कि महाकुंभ के आखिरी वीकेंड में श्रद्धालुओं की संख्या और भी बढ़ सकती है जिससे और भी कड़ी व्यवस्थाओं की आवश्यकता पड़ेगी।