scriptLucknow CBI Office Attack: लखनऊ CBI ऑफिस में सनसनीखेज हमला: ASI को धनुष-बाण से मारा, हमलावर गिरफ्तार | Lucknow CBI Office Attack: Shocking Bow and Arrow Attack at CBI Office in Lucknow: ASI Injured, Attacker Arrested | Patrika News
लखनऊ

Lucknow CBI Office Attack: लखनऊ CBI ऑफिस में सनसनीखेज हमला: ASI को धनुष-बाण से मारा, हमलावर गिरफ्तार

Lucknow CBI: लखनऊ स्थित हजरतगंज के सीबीआई कार्यालय में एक सनसनीखेज घटना हुई, जब एक बर्खास्त रेलवे कर्मी ने एएसआई वीरेंद्र पर धनुष-बाण से हमला कर दिया। तीर उनके सीने में जा धंसा। घायल अवस्था में उन्हें सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि हमलावर को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।

लखनऊMay 24, 2025 / 09:12 am

Ritesh Singh

फोटो सोर्स : पत्रिका

फोटो सोर्स : पत्रिका

Lucknow CBI Office : लखनऊ के हजरतगंज स्थित केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) दफ्तर में शुक्रवार को एक गंभीर घटना घटी। गार्ड कमांडर एएसआई वीरेंद्र पर एक व्यक्ति ने धनुष-बाण से हमला कर दिया, जिससे उनके सीने में तीर धंस गया। सुरक्षाकर्मियों और ट्रैफिक पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए हमलावर को पकड़ लिया और हमले में प्रयुक्त धनुष-बाण बरामद कर लिया। घायल एएसआई को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें

आउटसोर्स कर्मचारियों के लिए बड़ी राहत: जल्द बनेगा आउटसोर्स कर्मचारी निगम, शोषण से मिलेगी मुक्ति

घटना का विवरण

शुक्रवार दोपहर, एएसआई वीरेंद्र सीबीआई दफ्तर के मुख्य गेट पर ड्यूटी पर तैनात थे। उसी दौरान, बिहार के मुंगेर जिले का निवासी दिनेश मुर्मुर नामक व्यक्ति मटमैले रंग का स्वेटर पहने परिसर में घुसा। वीरेंद्र ने उसे परिसर में बैठने से मना किया, जिसके बाद दिनेश ने गाली-गलौज शुरू कर दी। इसके बाद, उसने झोले से धनुष-बाण निकालकर एएसआई पर हमला कर दिया। तीर वीरेंद्र के सीने में धंस गया, जिससे वह लहूलुहान होकर गिर पड़े। चीख-पुकार सुनकर अन्य सुरक्षाकर्मियों और ट्रैफिक पुलिस ने दौड़कर हमलावर को पकड़ लिया।
फोटो सोर्स : पत्रिका

हमलावर का पूर्व इतिहास

पुलिस जांच में पता चला है कि दिनेश मुर्मुर मानसिक रूप से असंतुलित हो सकता है और वह पहले भी दो बार जेल जा चुका है। वह किसी केस को लेकर भ्रमित था, जिसके चलते उसने यह हमला किया। इससे पहले, वह सीबीआई दफ्तर में वेतन संबंधी मामलों को लेकर कई बार आ चुका था।
यह भी पढ़ें

अब नक्शा पास कराने से पहले आधार ई-केवाईसी जरूरी, लखनऊ में लागू हुआ FAST PASS सिस्टम

सीबीआई दफ्तर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल

इस घटना ने सीबीआई दफ्तर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। हालांकि, सीबीआई के अधिकारियों ने हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की गहन जांच की जा रही है। डीसीपी मध्य आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि जानलेवा हमला समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर दिनेश को गिरफ्तार कर लिया गया है।
फोटो सोर्स : पत्रिका
यह घटना यह दर्शाती है कि सरकारी दफ्तरों की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने की आवश्यकता है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।

Hindi News / Lucknow / Lucknow CBI Office Attack: लखनऊ CBI ऑफिस में सनसनीखेज हमला: ASI को धनुष-बाण से मारा, हमलावर गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो