scriptLucknow IT City 2025 : लखनऊ में आईटी सिटी का सपना होगा साकार: LDA ने जारी किया टेंडर, अप्रैल से होगा काम शुरू | Lucknow IT City Development: LDA Issues Tender, Work to Start from April 2025 | Patrika News
लखनऊ

Lucknow IT City 2025 : लखनऊ में आईटी सिटी का सपना होगा साकार: LDA ने जारी किया टेंडर, अप्रैल से होगा काम शुरू

IT City Lucknow: लखनऊ में आईटी हब विकसित करने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) ने आईटी सिटी प्रोजेक्ट के लिए टेंडर जारी कर दिया है। सुल्तानपुर रोड पर 360 एकड़ में बनने वाली इस हाई-टेक सिटी का निर्माण अप्रैल 2024 से शुरू होगा और इसे दो साल में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

लखनऊFeb 16, 2025 / 06:54 pm

Ritesh Singh

सुल्तानपुर रोड पर विकसित होगी अत्याधुनिक IT City, 2 साल में पूरा होगा प्रोजेक्ट

सुल्तानपुर रोड पर विकसित होगी अत्याधुनिक IT City, 2 साल में पूरा होगा प्रोजेक्ट

Lucknow to Get IT City: लखनऊ को आधुनिक तकनीकी हब बनाने के लिए लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) ने आईटी सिटी के विकास का टेंडर जारी कर दिया है। यह प्रोजेक्ट उत्तर प्रदेश की राजधानी को नए रोजगार और डिजिटल इनोवेशन का केंद्र बनाने की दिशा में बड़ा कदम साबित होगा। LDA द्वारा जारी टेंडर के अनुसार, 5 मार्च 2024 तक इच्छुक कंपनियां टेंडर भर सकती हैं। इसके बाद अप्रैल 2024 से इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो जाएगा।
यह भी पढ़ें
 

लखनऊ को मिला दो नए फ्लाईओवर और 114 विकास परियोजनाओं का उपहार 

कहां बनेगी लखनऊ आईटी सिटी?

लखनऊ आईटी सिटी सुल्तानपुर रोड पर 360 एकड़ में विकसित की जाएगी। यह क्षेत्र टेक्नोलॉजी और इंडस्ट्रियल हब के रूप में उभरेगा। इस प्रोजेक्ट से लखनऊ को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक नए टेक्नोलॉजी हब के रूप में पहचान मिलेगी।

रोजगार और आर्थिक विकास को मिलेगा बढ़ावा

आईटी सिटी के विकसित होने से नए स्टार्टअप, कंपनियां और टेक्नोलॉजी हब स्थापित होंगे। इससे हजारों युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे और लखनऊ की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।
यह भी पढ़ें

सोने की कीमतों में भारी गिरावट: 22 और 24 कैरेट के ताजा रेट जानें

विशेषज्ञों का मानना है कि आईटी सिटी के आने से उत्तर प्रदेश के युवाओं को लखनऊ में ही हाई-टेक जॉब्स मिलेंगी, जिससे उन्हें बड़े शहरों में माइग्रेट करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

6 गांव की जमीन खरीद पर लगी रोक

आईटी सिटी प्रोजेक्ट को लेकर LDA ने यह भी स्पष्ट किया कि 6 गांवों की जमीन पर खरीद-फरोख्त पर रोक लगा दी गई है, ताकि प्रोजेक्ट में कोई रुकावट न आए।
सारनाथ और कुशीनगर का भ्रमण करेंगे केंद्र और राज्य के पर्यटन मंत्री

आईटी सिटी के प्रमुख फायदे

  • स्टार्टअप और टेक्नोलॉजी कंपनियों को नया प्लेटफार्म मिलेगा
  • हजारों युवाओं को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा
  • लखनऊ को ग्लोबल आईटी हब के रूप में पहचान मिलेगी
  • इन्फ्रास्ट्रक्चर में सुधार और डिजिटल इकॉनमी को बढ़ावा मिलेगा

लखनऊ आईटी सिटी: सरकार की डिजिटल मिशन योजना का हिस्सा

यह प्रोजेक्ट उत्तर प्रदेश सरकार के डिजिटल मिशन और स्मार्ट सिटी योजना का एक अहम हिस्सा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में यूपी को टेक्नोलॉजी का नया हब बनाने की योजना बनाई जा रही है। LDA के अधिकारियों का कहना है कि यह प्रोजेक्ट “मेक इन इंडिया” और “डिजिटल इंडिया” के उद्देश्यों को भी पूरा करेगा।
यह भी पढ़ें

अचानक बदलेगा मौसम का मिजाज, जानिए कब होगी बारिश और कब पड़ेगी गर्मी, IMD Alert

कब तक पूरा होगा आईटी सिटी प्रोजेक्ट?

LDA ने इस प्रोजेक्ट को 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा है। यानी, अगले 2 सालों में लखनऊ में हाई-टेक आईटी सिटी तैयार हो जाएगी।

यह भी पढ़ें
 

गेहूं की पैदावार कम होने से बढ़ रहे आटे के दाम, लखनऊ मंडल में आटे के दाम आसमान पर

इस प्रोजेक्ट के तहत मल्टीनेशनल कंपनियों के ऑफिस, डेटा सेंटर, इनोवेशन हब, रिसर्च लैब और स्टार्टअप इन्क्यूबेशन सेंटर विकसित किए जाएंगे।

कौन-कौन सी बड़ी कंपनियां आ सकती हैं?

  • TCS
  • Infosys
  • Wipro
  • HCL
  • Tech Mahindra
  • IBM
  • Microsoft
यह भी पढ़ें

मेट्रो में कर सकेंगे जन्मदिन, किटी पार्टी और प्री-वेडिंग शूट, जानें नियम 

सरकार की ओर से इन बड़ी टेक कंपनियों को आकर्षित करने के लिए विशेष पॉलिसी तैयार की जा रही है। लखनऊ में आईटी सिटी का विकास एक ऐतिहासिक कदम साबित होगा। इससे युवा पीढ़ी को रोजगार के बेहतर अवसर मिलेंगे और उत्तर प्रदेश को एक नए टेक्नोलॉजी हब के रूप में पहचाना जाएगा। सरकार और LDA की इस योजना से प्रदेश की डिजिटल इकॉनमी को नई ऊंचाइयां मिलेंगी। अगर सब कुछ योजना के अनुसार चला, तो लखनऊ जल्द ही भारत के टॉप आईटी हब में शामिल हो सकता है।

Hindi News / Lucknow / Lucknow IT City 2025 : लखनऊ में आईटी सिटी का सपना होगा साकार: LDA ने जारी किया टेंडर, अप्रैल से होगा काम शुरू

ट्रेंडिंग वीडियो