पीएम और वित्तमंत्री का जताया आभार
केंद्र के जीएमओ में शामिल करने के लिए मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने पीएम नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार जताया है। बता दें कि जीएमओ को तमाम अधिकारों से लैस किया गया है। जीएमओ को यह जांच करना कि क्या जीएसटी मूल ढांचे में बदलाव किये बिना प्राकृतिक आपदा की स्थिति में राज्यों की मदद के लिये कोई वैकल्पिक तंत्र तैयार किया जा सकता है. साथ ही यह भी जांच की जानी चाहिए कि क्या विशेष उपकर को कुछ विशिष्ट क्षेत्रों तक ही सीमित रखा जाना चाहिए या सभी क्षेत्रों पर लागू किया जाना चाहिए। मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को केद्र से बड़ी जिम्मेदारी मिलने से उनके समर्थकों में हर्ष का माहौल है। ये भी पढ़ें-
Big News:कैबिनेट में बदलाव और विस्तार जल्द, एक मंत्री की छुट्टी तय तीन मंत्रियों को हटाए जाने की चर्चा
उत्तराखंड में कैबिनेट विस्तार के साथ ही भाजपा संगठन में बदलाव की अटकलें भी लगाई जा रही हैं। साथ ही प्रेमचंद अग्रवाल सहित तीन मंत्रियों को धामी कैबिनेट से बाहर करने की चर्चाएं भी तेज हैं। पीएम मोदी के उत्तराखंड दौरे के तुरंत बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी का दिल्ली दौरा इसी ओर इशारा कर रहा है। दूसरी ओर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को लेकर भी चर्चाओं का बाजार गर्म है। विवादों के बीच केंद्र सरकार ने शनिवार को प्रेमचंद अग्रवाल को जीएमओ का सदस्य बनाने की घोषणा की है।