script‘यूपी में मुसलमान सबसे सुरक्षित…’, पाकिस्तान, बांग्लादेश का जिक्र कर क्या बोले सीएम योगी? | Muslims are safest in UP said CM Yogi during interview mentioned Pakistan Bangladesh | Patrika News
लखनऊ

‘यूपी में मुसलमान सबसे सुरक्षित…’, पाकिस्तान, बांग्लादेश का जिक्र कर क्या बोले सीएम योगी?

CM Yogi Adityanath: सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक इंटरव्यू में कहा कि उत्तर प्रदेश में मुसलमान सबसे सुरक्षित हैं। इस दौरान उन्होंने राम नवमी और ईद के दौरान राज्य की कानून व्यवस्था पर चर्चा करते हुए कहा कि प्रशासन के साथ मिलकर सख्त SOP तैयार की गई है।

लखनऊMar 26, 2025 / 12:08 pm

Sanjana Singh

‘यूपी में मुसलमान सबसे सुरक्षित…’, पाकिस्तान, बांग्लादेश का जिक्र कर क्या बोले सीएम योगी?

‘यूपी में मुसलमान सबसे सुरक्षित…’, पाकिस्तान, बांग्लादेश का जिक्र कर क्या बोले सीएम योगी?

CM Yogi Interview: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आश्वासन दिया कि राज्य में सभी धर्मों के लोग सुरक्षित हैं, और एक योगी के रूप में वह सभी की खुशी की कामना करते हैं। एएनआई से बात करते हुए उन्होंने कहा कि अगर हिंदू सुरक्षित हैं, तो उनके राज्य में मुसलमान भी सुरक्षित हैं। 

सीएम योगी ने दिया पाकिस्तान, बांग्लादेश का उदाहरण

सीएम योगी ने हिंदुओं की सहिष्णु प्रकृति पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सौ हिंदू परिवारों के बीच एक मुस्लिम परिवार सुरक्षित महसूस करेगा। हालांकि, उन्होंने सौ मुस्लिम परिवारों के बीच 50 हिंदू परिवारों के सुरक्षित होने की संभावना पर सवाल उठाया। सीएम योगी ने कहा, “सौ हिंदू परिवारों के बीच एक मुस्लिम परिवार सबसे सुरक्षित है। उन्हें अपने सभी धार्मिक कार्यों का पालन करने की स्वतंत्रता होगी। लेकिन क्या 100 मुस्लिम परिवारों के बीच 50 हिंदू सुरक्षित हो सकते हैं? नहीं। बांग्लादेश इसका उदाहरण है। इससे पहले पाकिस्तान इसका उदाहरण था। अफगानिस्तान में क्या हुआ? अगर धुआं है या किसी को चोट लग रही है, तो हमें इससे पहले ही सावधान हो जाना चाहिए। इसी बात का ध्यान रखने की जरूरत है।” 

यूपी में मुसलमान सबसे सुरक्षित

योगी आदित्यनाथ ने 2017 से भाजपा शासन के दौरान राज्य में सांप्रदायिक दंगों के रुकने की बात पर जोर दिया। उन्होंने कहा, “उत्तर प्रदेश में मुसलमान सबसे सुरक्षित हैं। अगर हिंदू सुरक्षित हैं, तो मुसलमान भी सुरक्षित हैं। अगर 2017 से पहले यूपी में दंगे हुए, अगर हिंदुओं की दुकानें जल रही थी, तो मुसलमानों की दुकानें भी जल रही थीं। अगर हिंदुओं के घर जल रहे थे, तो मुसलमानों के घर भी जल रहे थे। और 2017 के बाद दंगे बंद हो गए।”

‘सनातन धर्म सबसे प्राचीन संस्कृति’

उन्होंने सनातन धर्म को दुनिया का सबसे प्राचीन धर्म बताया और कहा कि दुनिया में ऐसा कोई उदाहरण नहीं है जहां हिंदू शासकों ने अपनी ताकत का इस्तेमाल करके दूसरों पर आधिपत्य स्थापित किया हो। उन्होंने कहा, “सनातन धर्म दुनिया का सबसे प्राचीन धर्म और संस्कृति है। आप इसके नाम से ही अंदाजा लगा सकते हैं। सनातन धर्म के अनुयायियों ने दूसरों को अपने धर्म में नहीं बदला। लेकिन उन्हें बदले में क्या मिला? बदले में उन्हें क्या मिला? दुनिया में कहीं भी ऐसा कोई उदाहरण नहीं है जहां हिंदू शासकों ने अपनी ताकत का इस्तेमाल करके दूसरों पर आधिपत्य स्थापित किया हो। ऐसे उदाहरण मौजूद नहीं हैं। जबकि हर किसी की यह मानसिकता है–‘यह मेरा है, वह किसी और का है’–जो संकीर्ण और सीमित बुद्धि की उपज है। इसके विपरीत, सनातन धर्म की सोच पूरे विश्व को एक परिवार मानने की रही है।”
यह भी पढ़ें

‘मंदिरों पर कब्जा करके क्या करेगी BJP?’, वक्फ बिल पर सीएम योगी का बड़ा बयान

राम नवमी और ईद पर कानून व्यवस्था

सीएम योगी ने राम नवमी और ईद के दौरान राज्य की कानून व्यवस्था पर चर्चा करते हुए कहा कि प्रशासन के साथ मिलकर सख्त SOP तैयार की गई है। उन्होंने कहा, “उत्तर प्रदेश पहला ऐसा राज्य है जिसने सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के अनुसार ध्वनि प्रदूषण को नियंत्रित किया।” पिछले साल पश्चिम बंगाल में राम नवमी के दौरान हुई हिंसा पर योगी आदित्यनाथ ने कहा, “अगर हम ऐसा कर सकते हैं, तो बंगाल में ऐसा क्यों नहीं हो सकता?”

होली पर मस्जिद को ढकने पर क्या बोले सीएम योगी?

उत्तर प्रदेश में होली के दौरान मस्जिद को ढकने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले तिरपाल पर बोलते हुए सीएम ने कहा कि मस्जिद पर रंग न फेंकने के सख्त निर्देश हैं, लेकिन रंग किसी को नुकसान नहीं पहुंचाते हैं। “अगर आप रंगों से खेल रहे हैं, तो इससे किसी के अस्तित्व को नुकसान नहीं होता है। आप मुझे बताइए। ऐसा नहीं है, मुहर्रम के दौरान रैलियां होती हैं। क्या उनके झंडे की छाया मंदिर के पास किसी हिंदू घर पर नहीं पड़ती है? क्या इससे हिंदू घर अपवित्र हो जाता है? ये सख्त निर्देश हैं कि कोई भी ऐसी चीज न डालें जो रंगी न हो। लेकिन फिर भी अगर यह गिर गया है तो प्रशासन इसकी सफाई कर रहा है और इसकी रंगाई-पुताई करा रहा है।”

Hindi News / Lucknow / ‘यूपी में मुसलमान सबसे सुरक्षित…’, पाकिस्तान, बांग्लादेश का जिक्र कर क्या बोले सीएम योगी?

ट्रेंडिंग वीडियो