कल राज्य के लगभग सभी जिलों में मौसम तल्ख बना हुआ था। दिन में कई बार हल्की बूंदाबादी से ठंड में बढ़ोत्तरी हुई। इधर, आईएमडी के मुताबिक उत्तराखंड में कल और परसों मौसम साफ रह सकता है। उसके बाद आठ से 11 फरवरी तक बारिश और 35 सौ मीटर ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के आसार हैं।
इन जिलों में बारिश के आसार
आईएमडी के मुताबिक आठ फरवरी को उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, नौ फरवरी को उत्तरकाशी, चमोली रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले में बारिश के आसार हैं। वहीं 10-11 फरवरी को भी उत्तरकाशी, चमोली रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले में बारिश हो सकती है। इन चार दिन के दौरान उक्त जिलों में कहीं-कहीं हल्की से बहुत हल्की बारिश के आसार हैं। पिछले तीन साल के दौरान उत्तराखंड में जाड़ों के सीजन में बारिश और बर्फबारी में गिरावट आई है। कई इलाकों में इस बार सीजन की पहली बर्फबारी देखने को लोग तरस गए हैं।