उर्दू को लेकर योगी और ओवैसी में छिड़ी जंग ! कहा- योगी वैज्ञानिक क्यों नहीं बन गए ?
Yogi and Owaisi Clash on Urdu: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ‘उर्दू’ और ‘कठमुल्लापन’ वाले बयान पर असद्दुदीन ओवैसी ने पलटवार किया है। ओवैसी के बयान के बाद सियासी जंग छिड़ गई है। आइए बताते हैं क्या है पूरा मामला ?
एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने सीएम योगी के विधानसभा में दिए गए बयान पर तीखा पलटवार किया। हैदराबाद में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन की 67वीं वर्षगांठ पर जनसभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा कि यूपी के मुख्यमंत्री को उर्दू नहीं आती, तो वे वैज्ञानिक क्यों नहीं बन गए? उन्होंने आरोप लगाया कि योगी जिस विचारधारा से आते हैं, उसके किसी भी व्यक्ति ने देश की आजादी की लड़ाई में हिस्सा नहीं लिया।
#WATCH | Hyderabad, Telangana: While speaking on UP CM Yogi Adityanath's recent remark on Urdu language, AIMIM chief Asaduddin Owaisi says, "…UP CM doesn't even know that Urdu is a part of Uttar Pradesh's culture. People of RSS and BJP don't know that Urdu is protected by the… pic.twitter.com/OQBL9YwXln
ओवैसी ने गोरखपुर का जिक्र करते हुए कहा कि सीएम योगी उसी गोरखपुर से आते हैं, जहां से प्रसिद्ध उर्दू कवि रघुपति सहाय ‘फिराक’ का संबंध था, जो कि मुसलमान नहीं थे। उन्होंने कहा कि सीएम योगी की टिप्पणी उनकी बौद्धिक क्षमता को दर्शाती है।
उर्दू विशेष धर्म की भाषा नहीं: Owaisi
आगे ओवैसी ने कहा कि यूपी के मुख्यमंत्री को यह भी समझना चाहिए कि उर्दू उत्तर प्रदेश की संस्कृति का अभिन्न हिस्सा है। उन्होंने आरएसएस और बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि वे यह नहीं जानते कि उर्दू भी अन्य भाषाओं की तरह भारतीय संविधान में संरक्षित है। हर मुसलमान उर्दू नहीं बोलता, क्योंकि यह किसी धर्म विशेष की भाषा नहीं है, बल्कि भारत की भाषा है। यह देश की आजादी की भाषा रही है। ओवैसी ने आरोप लगाया कि बीजेपी भारत को एक भाषा, एक धर्म, एक विचारधारा और एक नेता के हिसाब से ढालने की कोशिश कर रही है।
गरमाई प्रदेश की सियासत
ओवैसी के इस बयान के बाद लखनऊ की सियासत गरमा गई। भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने असादुदीन ओवैसी के इस बयान पर जोरदार हमला बोला। भाजपा नेता मोहसिन रजा और सांसद दिनेश शर्मा ने ओवैसी के बयान की कड़ी निंदा की।
भाजपा सांसद दिनेश शर्मा ने कहा,”वह अफवाहों के सरगना हैं, और मोदी और जी के बारे में बयान इसलिए देते हैं ताकि उनकी प्रचार की इच्छा पूरी हो सके। वह हर दिन मीडिया के सामने आना चाहते हैं। उर्दू हमारी देश में ही बनी एक भाषा है, और यह एक अच्छी भाषा है। हम लोग अपनी रोजमर्रा की बातचीत में कई उर्दू शब्दों का इस्तेमाल करते हैं। इसमें कहीं कोई टकराव नहीं है, बल्कि हम उर्दू को हिंदी की छोटी बहन कहते हैं।”
#WATCH | Lucknow, UP: On AIMIM chief Asaduddin Owaisi's remarks on UP CM Yogi Adityanath, BJP MP Dinesh Sharma says, "He is the kingpin of rumours, and he gives statements about Modi ji and Yogi ji so that his desire for publicity is fulfilled…He wants to come in front of the… pic.twitter.com/WFqzlAcBXl
भाजपा नेता मोहसिन रजा ने कहा,”मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि अगर वह अरबी, फारसी और उर्दू के इतने बड़े समर्थक हैं, तो फिर उन्होंने बैरिस्टर बनने के लिए लंदन जाने की जरूरत क्यों महसूस की ? आप इन डिग्रियों के साथ भी बैरिस्टर बन सकते थे इसलिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा है कि हम चाहते हैं कि जिन लोगों को आपने अपना वोट बैंक बना रखा है, उन्हें मुख्यधारा से जोड़ा जाए और वे इंजीनियर, समाजसेवी और शिक्षक बनें।
सबको मुख्यधारा से जोड़ना चाहती है सरकार
उन्होंने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा है कि जिन लोगों को आपने अपना वोट बैंक बना रखा है, हम उन्हें मुख्यधारा से जोड़ना चाहते हैं। उत्तर प्रदेश देश का पहला राज्य है, जिसने योगी सरकार के तहत एनसीईआरटी की शिक्षा लागू की है और डॉक्टर व इंजीनियर बनाए हैं। उत्तर प्रदेश देश का पहला राज्य है, जिसने एनसीईआरटी की शिक्षा लागू की है।
#WATCH | Lucknow, UP: On AIMIM chief Asaduddin Owaisi's remarks on UP CM Yogi Adityanath, BJP leader Mohsin Raza says, "I want to ask him that if he is such a big supporter of Arabic, Persian and Urdu, then why did he go to London to study as a barrister?… You could have become… pic.twitter.com/9puBcMSxBb
मोहसिन रजा ने कहा कि आप लंदन पढ़ने गए, बैरिस्टर बने, लेकिन आपने इन्हें सिर्फ वोट बैंक बनाए रखा। आप चाहते हैं कि ये लोग सिर्फ टोपी पहनकर घूमें, मजदूरी करें और कभी शिक्षित न हों। इसी तरह समाजवादी पार्टी के प्रमुख (अखिलेश यादव) भी पढ़ाई के लिए ऑस्ट्रेलिया गए थे। हर किसी को ऑस्ट्रेलिया की शिक्षा पसंद है, लेकिन जैसे ही योगी जी ने इन लोगों को मुख्यधारा से जोड़ने की कोशिश की, विपक्ष ने इस पर टिप्पणी कर दी। हम तुष्टिकरण की राजनीति नहीं करते; हम देश को ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास’ की नीति पर आगे बढ़ाने का काम करते हैं।
Hindi News / Lucknow / उर्दू को लेकर योगी और ओवैसी में छिड़ी जंग ! कहा- योगी वैज्ञानिक क्यों नहीं बन गए ?