9 फरवरी को कुशीनगर में चला था बुलडोजर
कुशीनगर के हाटा में वार्ड नंबर-21 गांधीनगर में सरकारी जमीन के कुछ हिस्से पर अवैध रूप से कब्जा कर बनाई जा रही मदनी मस्जिद पर 9 फरवरी को प्रशासन ने बुलडोजर चलवा दिया था। प्रशासन का कहना था कि मस्जिद के नाम से कोई जमीन नहीं है। उनके पक्षकार अजमनतुन निशा पत्नी हाजी हामीद व जाकिर अली पुत्र हाजी हामीद के नाम कुछ जमीन है। बाकी नगरपालिका की भूमि पर कब्जा कर मदनी मस्जिद का निर्माण किया जा रहा था। पीछे टिनशेड था। मस्जिद पक्ष ने टिनशेड हटा लिया था, लेकिन नगरपालिका की ओर से बार-बार मना करने और तीन नोटिस देने के बाद भी बाकी हिस्से से कब्जा नहीं हटाया गया। इस मामले का वाद हाईकोर्ट में चल रहा था, जिस पर 8 फरवरी तक स्थगन आदेश था।
विपक्ष ने सरकार को घेरा
मामले में खूब हंगामा हुआ था। विपक्ष ने सरकार को घेरा था। समाजवादी पार्टी ने मौके पर अपना एक प्रतिनिधिमंडल भेजा था। सपा मुखिया अखिलेश यादव के निर्देश पर मंगलवार को विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव के नेतृत्व में सपा का 18 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल कुशीनगर की मदनी मस्जिद पहुंचा और और मस्जिद के पक्षकारों से मिलकर बातचीत की। प्रतिनिधियों ने बुलडोजर कार्रवाई की निंदा करते हुए इसे असंवैधानिक बताया। इसकी रिपोर्ट पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सौंपी जाएगी।उधर, सरकारी बयान में बताया गया है कि प्रशासन ने अवैध के निर्माण के खिलाफ कार्रवाई की है।