scriptयूपी में बुलडोजर एक्शन पर गरमाई सियासत, मायावती बोलीं- सरकार तत्काल रोके ऐसी घटनाएं | Patrika News
लखनऊ

यूपी में बुलडोजर एक्शन पर गरमाई सियासत, मायावती बोलीं- सरकार तत्काल रोके ऐसी घटनाएं

Bulldozer Action: यूपी के कुशीनगर में मदनी मस्जिद पर बुलडोजर चलने के मामले में बसपा मुखिया मायावती ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने सरकार से मांग की है कि जिला प्रशासन की धार्मिक भेदभाव जैसी कार्रवाई पर अविलंब रोक लगाई जाए।

लखनऊFeb 12, 2025 / 02:31 pm

Aman Pandey

Mayawati

Mayawati

Bulldozer Action: मायावती ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा, “कुशीनगर जिला प्रशासन की ओर से हाटा नगर क्षेत्र में स्थित मदनी मस्जिद के कथित अवैध निर्माण को तोड़े जाने की खबर चर्चा में है, इसको लेकर लोगों में रोष एवं आक्रोश स्वाभाविक। यूपी सरकार मामले को अविलंब संज्ञान लेकर धार्मिक भेदभाव जैसी जिला प्रशासन की कार्रवाइयों पर रोक लगाए।

9 फरवरी को कुशीनगर में चला था बुलडोजर

कुशीनगर के हाटा में वार्ड नंबर-21 गांधीनगर में सरकारी जमीन के कुछ हिस्से पर अवैध रूप से कब्जा कर बनाई जा रही मदनी मस्जिद पर 9 फरवरी को प्रशासन ने बुलडोजर चलवा दिया था। प्रशासन का कहना था कि मस्जिद के नाम से कोई जमीन नहीं है। उनके पक्षकार अजमनतुन निशा पत्नी हाजी हामीद व जाकिर अली पुत्र हाजी हामीद के नाम कुछ जमीन है। बाकी नगरपालिका की भूमि पर कब्जा कर मदनी मस्जिद का निर्माण किया जा रहा था। पीछे टिनशेड था। मस्जिद पक्ष ने टिनशेड हटा लिया था, लेकिन नगरपालिका की ओर से बार-बार मना करने और तीन नोटिस देने के बाद भी बाकी हिस्से से कब्जा नहीं हटाया गया। इस मामले का वाद हाईकोर्ट में चल रहा था, जिस पर 8 फरवरी तक स्थगन आदेश था।

विपक्ष ने सरकार को घेरा

मामले में खूब हंगामा हुआ था। विपक्ष ने सरकार को घेरा था। समाजवादी पार्टी ने मौके पर अपना एक प्रत‍िन‍िध‍िमंडल भेजा था। सपा मुखिया अखिलेश यादव के निर्देश पर मंगलवार को विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव के नेतृत्व में सपा का 18 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल कुशीनगर की मदनी मस्जिद पहुंचा और और मस्जिद के पक्षकारों से मिलकर बातचीत की।
यह भी पढ़ें

हाईकोर्ट का स्टे खत्म होते ही प्रशासन का बड़ा एक्शन, मस्जिद गिराने में लगीं 6 जेसीबी मशीनें 

प्रतिनिधियों ने बुलडोजर कार्रवाई की निंदा करते हुए इसे असंवैधानिक बताया। इसकी रिपोर्ट पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सौंपी जाएगी।उधर, सरकारी बयान में बताया गया है कि प्रशासन ने अवैध के न‍िर्माण के ख‍िलाफ कार्रवाई की है।

Hindi News / Lucknow / यूपी में बुलडोजर एक्शन पर गरमाई सियासत, मायावती बोलीं- सरकार तत्काल रोके ऐसी घटनाएं

ट्रेंडिंग वीडियो