scriptपंचायत चुनाव मई आखिरी सप्ताह तक कराने की तैयारी, शासन ने सौंपी रिपोर्ट | Preparations are in full swing to conduct Panchayat elections in the last week of May, Government has submitted the report | Patrika News
लखनऊ

पंचायत चुनाव मई आखिरी सप्ताह तक कराने की तैयारी, शासन ने सौंपी रिपोर्ट

Panchayat Elections 2025:मई आखिरी सप्ताह तक पंचायत चुनाव संपन्न कराने की तैयारी तेज हो गई है। अब केवल ओबीसी आरक्षण लागू करने की प्रक्रिया ही शेष है। सरकार के पास चुनाव के लिए अब 65 दिन शेष हैं। मई आखिरी सप्ताह में वोटिंग का लक्ष्य लेकर सरकार चुनाव की तैयारी में है।

लखनऊMar 26, 2025 / 08:05 am

Naveen Bhatt

Panchayat elections may be held in the last week of May this year

उत्तराखंड में मई अंत तक त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न हो सकते हैं

Panchayat Elections 2025:त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी शुरू हो गई है। दरअसल, उत्तराखंड में सरकार अप्रैल आखिरी सप्ताह में पंचायत चुनाव संपन्न कराने की दिशा में काम कर रही थी, लेकिन यूएस नगर के दो ब्लाकों में कुछ पंचायतों के नगर निगम में शामिल होने के बाद परिसीमन का गणित गड़बड़ा गया है। इसके अलावा अभी ओबीसी आरक्षण लागू किए जाने की प्रक्रिया भी अपनाई जानी शेष है। इसके लिए सरकार एकल समर्पित आयोग का कार्यकाल बढ़ाने जा रही है। इसका प्रस्ताव शीघ्र ही कैबिनेट में आएगा। राज्य हरिद्वार को छोड़कर 12 जिलों में त्रिस्तरीय पंचायतों का कार्यकाल बीते वर्ष 27 नवंबर को समाप्त हो गया था। सरकार ने दिसंबर माह में अगले छह माह या चुनाव होने तक प्रशासक नियुक्त कर दिए थे। ऐसे में सरकार के पास चुनाव कराने के लिए जून तक का समय है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने त्रिस्तरीय पंचायतों के चुनाव को लेकर शासन से रिपोर्ट मांगी थी, जो पंचायत निदेशालय की ओर से शासन को सौंप दी गई है। पंचायतीराज सचिव चंद्रेश कुमार के मुताबिक त्रिस्तरीय पंचायतों में चुनाव कराने को लेकर सरकार की पूरी तैयारी है। कुछ तकनीकी पेच के चलते थोड़ी देरी हुई है। हालांकि सरकार के पास अभी 65 दिन से अधिक का समय शेष है। इस अवधि में चुनाव करा लिए जाएंगे।

निर्वाचन आयोग ने तेज की प्रक्रिया

उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने अपनी तैयारी तेज कर दी है। निर्वाचन आयोग इन दिनों ग्राम पंचायतों की खुली बैठकों के माध्यम से वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने और हटाने के लिए विशेष अभियान चला रहा है। आयोग के सचिव राहुल कुमार गोयल ने बताया कि यह अभियान विशेष रूप से उन मतदाताओं के लिए है, जिनके नाम वोटर लिस्ट में छूट गए हैं या जिनके नाम में कोई गलती है। उन्होंने बताया कि जैसे ही मतदाता सूची पूरी तरह से दुरुस्त होगी, उसे ऑनलाइन किया जाएगा, ताकि किसी भी मतदाता का नाम छूटने से बच सके।
ये भी पढ़ें-Crime News:मां ने मासूम बेटी को पानी की टंकी में डुबोकर मारा डाला, वजह कर देगी हैरान

मई शुरुआत में लग सकती है आचार संहिता

उत्तराखंड में अप्रैल में ही त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव हो जाते, लेकिन यूएस नगर को कुछ गांव निकाय में शामिल हो गए थे। इसी के चलते चुनाव में पेंच फंसा हुआ था। इसी मामले में कुछ लोग कोर्ट चले गए। इसके कारण प्रक्रिया थोड़ा आगे खिसक गई थी। अब शासन स्तर से चुनाव प्रक्रिया तेज कर दी गई है। ऐसे में माना जा रहा है कि राज्य में मई आखिरी सप्ताह तक पंचायत चुनाव संपन्न हो जाएंगे। मई पहले सप्ताह के बाद राज्य में आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो सकती है।

Hindi News / Lucknow / पंचायत चुनाव मई आखिरी सप्ताह तक कराने की तैयारी, शासन ने सौंपी रिपोर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो