scriptToday’s Weather:आज 11जिलों में बारिश का अलर्ट, एवलांच का भी खतरा | Today's Weather: Rain alert in 11 districts today, danger of avalanche also | Patrika News
लखनऊ

Today’s Weather:आज 11जिलों में बारिश का अलर्ट, एवलांच का भी खतरा

Today’s Weather:मौसम आज भी उग्र रूप दिखा सकता है। आईएमडी ने आज भी राज्य के 11 जिलों में बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। साथ ही पहाड़ों में बर्फबारी के आसार भी जताए हैं। चमोली में आज भी एवलांच आने का खतरा है।

लखनऊMar 01, 2025 / 08:19 am

Naveen Bhatt

Snowfall and rain have increased the troubles in Uttarakhand

उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी ने दुश्वारियां बढ़ा दी हैं

Today’s Weather:मौसम तीन दिन से विकराल बना हुआ है। लगातार भारी बारिश और बर्फबारी से उत्तराखंड में जन-जीवन अस्त-व्यस्त चल रहा है। उत्तराखंड में गुरुवार दोपहर से चला बारिश और बर्फबारी का दौर शुक्रवार शाम तक जारी रहा। करीब 30 घंटे तक राज्य में मैदान से लेकर पहाड़ तक बारिश से तरबतर हो गए। मुनस्यारी, धारचूला, बागेश्वर, हर्षिल, धनौल्टी, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग सहित चारधाम में जमकर बर्फबारी हुई है। बर्फबारी के कारण कई सड़कें बंद चल रही है। चमोली में कल एवलांच में 55 मजदूर बर्फ में दब गए थे। अभी भी 22 मजदूर लापता चल रहे हैं। इधर, बारिश के कारण कई इलाकों में भूस्खलन भी हुआ है। कल राज्य के कुछ जिलों में बारिश का रेड अलर्ट भी जारी हुआ था। इधर, आईएमडी ने आज भी उत्तराखंड के 11 जिलों में बारिश और 2800 मीटर ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के आसार जताए हैं। साथ ही चमोली में फिर से एवलांच आने का खतरा जताया है।

आज इन जिलों में बारिश के आसार

आईएमडी ने आज उत्तराखंड के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, पौड़ी, देहरादून, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चम्पावत और नैनीताल जिले में बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। आज यूएस नगर और हरिद्वार जिले में मौसम शुष्क रहने के आसार हैं। आईएमडी के मुताबिक आज भी राज्य में 28 सौ मीटर ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो सकती है। कल मौसम साफ रहने के आसार हैं। वहीं तीन मार्च को भी पूरे राज्य में बारिश की संभावना जताई है। चार मार्च को भी चार जिलों में बारिश हो सकती है। पांच मार्च से आगे मौसम साफ रहने के आसार हैं।

Hindi News / Lucknow / Today’s Weather:आज 11जिलों में बारिश का अलर्ट, एवलांच का भी खतरा

ट्रेंडिंग वीडियो