scriptTraffic Diversion: विधानसभा सत्र के दौरान लखनऊ में ट्रैफिक डायवर्जन, जानें कौन-कौन से मार्ग रहेंगे बंद | Traffic Diversion in Lucknow During Assembly Session | Patrika News
लखनऊ

Traffic Diversion: विधानसभा सत्र के दौरान लखनऊ में ट्रैफिक डायवर्जन, जानें कौन-कौन से मार्ग रहेंगे बंद

Lucknow Traffic Diversion: उत्तर प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के चलते लखनऊ में कई मार्गों पर यातायात डायवर्जन लागू किया गया है। डीसीपी ट्रैफिक प्रबल प्रताप सिंह ने बताया कि विधानसभा और विधान परिषद सदस्यों की सुरक्षा एवं सुगम यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह बदलाव सत्र की समाप्ति तक प्रभावी रहेगा।

लखनऊFeb 18, 2025 / 04:10 pm

Ritesh Singh

विधानसभा सत्र के दौरान ट्रैफिक डायवर्जन लागू

विधानसभा सत्र के दौरान ट्रैफिक डायवर्जन लागू

Traffic Diversion Budget Session: उत्तर प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 18 फरवरी से 5 मार्च 2025 तक आयोजित किया जा रहा है। इस दौरान विधान भवन के आसपास के मार्गों पर यातायात में परिवर्तन किया गया है। डीसीपी ट्रैफिक प्रबल प्रताप सिंह ने बताया कि सत्र के दौरान माननीय विधान परिषद सदस्य एवं विशिष्ट गणमान्य विधानभवन में उपस्थित होंगे, जिससे कुछ मार्गों के यातायात में बदलाव किया गया है। यह डायवर्जन सत्र की समाप्ति तक लागू रहेगा।

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें

UP में शराब की दुकान खोलने की प्रक्रिया अब हुई आसान, Yogi सरकार ने शुरू किया ई-लाटरी आवेदन का नया तरीका

डायवर्जन व्यवस्था

बंदरिया बाग चौराहा से राजभवन, डीएसओ, हजरतगंज, जीपीओ मोड़, विधानसभा की ओर: वाहन इन मार्गों पर नहीं जाएंगे।

वैकल्पिक मार्ग: लालबत्ती, कैंट, 1090 चौराहा।

डीएसओ चौराहा से हजरतगंज, जीपीओ पार्क, विधानसभा मार्ग: वाहन पार्क रोड, मेफेयर तिराहा होते हुए जा सकेंगे।
रॉयल होटल चौराहा से विधानसभा, हजरतगंज चौराहा: वाहन कैसरबाग, परिवर्तन चौक, सुभाष चौराहा, चिरैया झील, बर्लिंगटन, सदर ओवरब्रिज, कैंट होते हुए जाएंगे।

संकल्प वाटिका पुल से महानगर की ओर से आने वाली रोडवेज/सिटी बसें: ये बसें सिकंदराबाद, हजरतगंज, विधानसभा न जाकर बैकुंठ धाम, 1090, बंदरिया बाग, लाल बत्ती होते हुए जाएंगी।
केकेसी तिराहा से चारबाग जाने वाली बसें: हुसैनगंज, विधानसभा की ओर न जाकर लोको, बर्लिंगटन होते हुए कैसरबाग जाएंगी।

Traffic Diversion
गोमतीनगर की ओर से आने वाली बसें: सिकंदराबाद से विधानसभा न जाकर बैकुंठ धाम, संकल्प वाटिका, चिरैया झील तिराहा, कैसरबाग होते हुए 1090, बंदरिया बाग चौराहा, लाल बत्ती चौराहा जाएंगी।
सिकंदराबाद से हजरतगंज/विधानसभा जाने वाले वाहन: दैनिक जागरण चौराहा, बालू अड्डा, गांधी सेतु, चिरैया झील होते हुए जाएंगे।

परिवर्तन चौक से हजरतगंज चौराहा होकर विधानसभा जाने वाले वाहन: कैसरबाग, संकल्प वाटिका या सिकंदर बाग चौराहा, दैनिक जागरण चौराहा, गांधी सेतु होते हुए जाएंगे।
डीएसओ से सिसेंडी तिराहा, रॉयल होटल चौराहा की ओर: सामान्य यातायात नहीं जाएगा। वाहन हजरतगंज, मेफेयर तिराहा, बर्लिंगटन चौराहा, कैंट होते हुए जाएंगे।

यह भी पढ़ें

उत्तर प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र: 18 फरवरी से 5 मार्च तक, विपक्ष के हंगामे के आसार 

यातायात पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे उपरोक्त मार्ग परिवर्तनों का पालन करें और असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें। साथ ही, सार्वजनिक परिवहन का अधिक से अधिक उपयोग करने की सलाह दी गई है ताकि यातायात दबाव कम हो सके।

Hindi News / Lucknow / Traffic Diversion: विधानसभा सत्र के दौरान लखनऊ में ट्रैफिक डायवर्जन, जानें कौन-कौन से मार्ग रहेंगे बंद

ट्रेंडिंग वीडियो