scriptमंत्रिमंडल बदलाव से बेचैनी: सीएम और मोदी की मुलाकात से मंत्रियों में डर का माहौल! | Patrika News
लखनऊ

मंत्रिमंडल बदलाव से बेचैनी: सीएम और मोदी की मुलाकात से मंत्रियों में डर का माहौल!

Cabinet Reshuffle: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। एक घंटे से ज्यादा वक्त तक दोनों के बीच बातचीत हुई। इस दौरान यूपी में मंत्रिमंडल विस्तार और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर चर्चा हुई।

लखनऊMar 10, 2025 / 08:37 am

Aman Pandey

Cabinet reshuffle ,Yogi Modi meeting ,Ministerial changes, Political anxiety, UP cabinet expansion, Fear of reshuffle, Ministerial uncertainty, Yogi cabinet overhaul, BJP leadership changes, Election outcomes impact, Political tension Uttar Pradesh, Modi Yogi discussions Cabinet shake-up in UP,Government restructuring UP, NARENDRA MODI,up news,up politics,yogi adityanath,नरेंद्र मोदी,यूपी समाचार,यूपी राजनीति,योगी आदित्यनाथ

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

यूपी में 2027 चुनाव से पहले योगी मंत्रिमंडल का विस्तार होना है। फिलहाल, मंत्रिमंडल में 54 मंत्री हैं। अभी 6 पद खाली हैं। इसको लेकर यूपी बीजेपी और हाईकमान के बीच मंथन चल रही है। सूत्रों के मुताबिक, यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी को योगी कैबिनेट में जगह मिल सकती है।

मंत्रिमंडल नए चेहरे शामिल होने तय!

हालांकि सूत्र का ये भी दावा है कि लगभग आधा दर्जन नए चेहरों का योगी मंत्रिमंडल में शामिल होना तय है। वहीं, मौजूदा मंत्रियों में से कुछ के विभाग बदलने की तो कुछ को बाहर का रास्ता दिखाने की चर्चा है। विपक्ष जिस तरह से पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यकों का एक साथ जोड़ने की कोशिशों में जुटा है, उसको देखते हुए मंत्रिमंडल में काउंटर करने की नीति पर विचार किया जा रहा है।

जिलाध्यक्षों की सूची जारी करने पर चर्चा

इसके अलावा भाजपा के सांगठनिक चुनाव भी चल रहे हैं। यूपी में अब तक जिलाध्यक्षों की सूची जारी नहीं हुई है। सूत्रों के मुताबिक, ज्यादातर जिलों में अध्यक्षों के नाम फाइनल हो गए थे। लेकिन, बाद में शीर्ष नेतृत्व ने 30% महिला और दलित को अध्यक्ष बनाने की बात कही थी। इसी वजह से इसे रोक दिया गया था। माना जा रहा है कि शनिवार को इस जेपी नड्डा से बातचीत के बाद प्रधानमंत्री मोदी से भी इस विषय पर चर्चा हुई।

यूपी भाजपा अध्यक्ष को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं

यूपी भाजपा अध्यक्ष को लेकर बात करें तो अभी तक स्थिति स्पष्ट नहीं हुई है। केंद्रीय नेतृत्व पंचायत चुनाव-2026 और विधानसभा चुनाव-2027 के जातीय समीकरण को देखते हुए प्रदेश अध्यक्ष बनाना चाहता है। उनका मानना है कि प्रदेश अध्यक्ष किसी ऐसे शख्स को बनाया जाए जो योगी सरकार से बेहतर तालमेल बिठाकर चल सकें।
मोदी और योगी की मुलाकात ने कई मंत्रियों की टेशन बढ़ा दी है। किसी को अपना विभाग बदलने का डर है तो किसी को मंत्री पद छिनने ‌की चिंता सता रही है। जो मंत्री कल तक अपनी ऊपर तक पहुंच बता रहे थे, वे सब छोड़ अपनी कुर्सी बचाने की जुगत में जुट गए हैं।
सबसे ज्यादा चिंतित वे मंत्री हैं, जिनके कामकाज से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नाखुश हैं। ऐसे मंत्री अपनी फाइल दुरुस्त करने में जुट गए हैं।

प्रदेश अध्यक्ष की दौड़ में ये शामिल

उत्तर प्रदेश में कई मंत्री प्रदेश अध्यक्ष बनने की दौड़ में भी शामिल हैं। 
यह भी पढ़ें

नगर निगम का मूल बजट आज होगा पास: सफाई व्यवस्था और सड़क निर्माण पर रहेगा विशेष ध्यान

दिल्‍ली से लौटने के बाद सीएम ने बुलाई बैठक

दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लंबी मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंत्रिपरिषद और मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई है। 10 मार्च को लोकभवन में होने वाली बैठक में मुख्यमंत्री योजनाओं को आगे बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दिलवाने के साथ ही सभी मंत्रियों के साथ बातचीत करेंगे। होली से पहले होने वाली यह दोनों बैठकें अहम बताई जा रही हैं।

Hindi News / Lucknow / मंत्रिमंडल बदलाव से बेचैनी: सीएम और मोदी की मुलाकात से मंत्रियों में डर का माहौल!

ट्रेंडिंग वीडियो