scriptआउटसोर्सिंग कर्मियों के लिए बड़ी खुशखबरी, बढ़ाया मानदेय, 5 लाख तक का इलाज Free | UP Budget 2025 outsourcing workers honorarium increased with free treatment | Patrika News
लखनऊ

आउटसोर्सिंग कर्मियों के लिए बड़ी खुशखबरी, बढ़ाया मानदेय, 5 लाख तक का इलाज Free

UP Budget 2025 for Contract Workers: उत्तर प्रदेश में काम कर रहे संविदा कर्मियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। योगी सरकार ने आउटसोर्सिंग पर रखे जाने वाले कर्मचारियों का न्यूनतम मानदेय बढ़ा दिया है।

लखनऊFeb 21, 2025 / 08:41 am

Sanjana Singh

आउटसोर्सिंग कर्मियों के लिए बड़ी खुशखबरी, बढ़ाया मानदेय

आउटसोर्सिंग कर्मियों के लिए बड़ी खुशखबरी, बढ़ाया मानदेय

UP Budget 2025: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बजट के महत्वपूर्ण बिंदुओं की जानकारी दी और आउटसोर्सिंग पर रखे जाने वाले कर्मचारियों को लेकर बड़ी घोषणा की। उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को हर महीने न्यूनतम 16000 से 20,000 रुपये वेतन दिया जाएगा। इसके साथ ही, उनकी भर्ती अब सीधे एजेंसियों के माध्यम से न कर निगम के माध्यम से की जाएगी। 

संविदा कर्मियों को पांच लाख रुपये तक का बीमा

सीएम योगी ने दूसरी बड़ी घोषणा में बताया कि प्रदेश में संविदा पर रखे गए होमगार्ड, पीआरडी जवान, ग्राम चौकीदार, शिक्षामित्र, अनुदेशक, आशा वर्कर्स, आंगनबाड़ी, एएनएम, संविदा से जुड़े एवं स्वच्छता से जुड़े सभी कार्मिकों को मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के अन्तर्गत 5 लाख रुपये तक की नि:शुल्क चिकित्सा का लाभ दिया जाएगा। कर्मियों को पांच लाख रुपये तक मुफ्त इलाज दिया जाएगा। ऐसे कर्मियों का मुख्यमंत्री जन आरोग्य आयुष्मान कार्ड बनवाया जाएगा।
यह भी पढ़ें

सरकारी नौकरी, मेडिकल कॉलेज, नए एक्सप्रेस वे और गरीबों को मकान, यूपी बजट में किसे क्या-क्या मिला?

बजट गरीब, युवा और सनातन-संस्कृति को समर्पित

दरअसल, वित्त मंत्री द्वारा बजट पेश किए जाने के बाद सीएम योगी ने मीडिया से बातचीत की और कहा कि राज्य सरकार आउटसोर्सिंग कर्मियों की भर्ती के लिए सेवा निगम बनाएगी। उनका पारिश्रमिक सीधे उनके खाते में जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि यह बजट गरीब, अन्नदाता किसान, युवा व महिला उत्थान को समर्पित है। 

#BGT2025 में अब तक

Hindi News / Lucknow / आउटसोर्सिंग कर्मियों के लिए बड़ी खुशखबरी, बढ़ाया मानदेय, 5 लाख तक का इलाज Free

ट्रेंडिंग वीडियो